Shubman Gill : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया आखिरी मुक़ाबला ओवल के मैदान में खेल रही है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को अगला टेस्ट मुक़ाबला वेस्ट इंडीज की टीम के साथ खेलना है. वेस्ट इंडीज की टीम के साथ होने वाले मुक़ाबले में टीम इंडिया तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड वाले स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाएगी.
गौरतलब हो की इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया जायेगा जिनका प्रदर्शन इंग्लैंड में निराशाजनक रहा है. आइये जानते हैं वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज के में कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जो नहीं खेलेंगे. आइये आपको बताते हैं कैसा रहा है इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड में प्रदर्शन.
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
करुण नायर
वेस्ट इंडीज के साथ होने वाले मुक़ाबले में जिस टीम का ऐलान किया जायेगा उस स्क्वाड में करुण नायर का नाम शामिल नहीं हो सकता है. दरअसल करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में एक लम्बे समय के बाद शामिल किया गया था. लेकिन करुण नायर का प्रदर्शन इस दौरे पर कुछ ख़ास नहीं रहा है. उनके बल्ले से 4 मुक़ाबलों में महज़ एक ही अर्धशतकीय पारी सामने आयी है.
ऐसे में उन्हें आगे टीम में मौका मिलना आसान नहीं लग रहा है. करूँ से जिस तरह की उम्मीद इस दौरे पर लगायी जा रही थी वो वैसा करते नहीं दिखे. करुण नायर ने 4 मैचों की 8 इनिंग में 205 रन बनाये है. उन्होंने 25.62 की औसत से बल्लेबाज़ी की है.
प्रसिद्ध कृष्णा
वहीँ सूचि में दूसरा नाम है टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का. प्रसिद्ध कृष्णा का भी इंग्लैंड का दौरा कुछ ख़ास नहीं रहा है. कृष्णा को विकेट ज़रूर मिले हैं लेकिन कृष्णा की इकॉनमी खराब रही है. उन्होंने कई ज़्यादा रन देकर विकेट हासिल किये हैं. इसके साथ ही औसत भी उनकी कुछ ख़ास नहीं रही है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने अबतक टीम इंडिया के लिए इस मुक़ाबले में 3 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 83.0 ओवर गेंदबाज़ी की है. उन्होंने 10 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने 41.60 की औसत से गेंदबाज़ी की है. उन्होंने 416 रन दिए हैं. उनके नाम एक 4 विकेट हॉल भी शामिल है. वहीं ये माना जा रहा है की उन्हें भी इस टीम से बाहर का रास्ता दिखाया अजयेगा.
ये भी पढ़ें : नीता अंबानी की लिस्ट की तैयार, ये 13 खिलाड़ी IPL 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज, लिस्ट में रोहित का नाम भी शामिल
अंशुल कंबोज
वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किये गए अंशुल कंबोज भी वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं. अंशुल को अर्शदीप की जगह टीम में शामिल किया गया था. अंशुल को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका भी दिया गया लेकिन उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन कर के नहीं दिखाया.
अंशुल ने एक मुक़ाबले खेले इसमें उन्होंने 4.94 की इकॉनमी से 1 विकेट हासिल किये. उन्होंने 89.00 की औसत से गेंदबाज़ी की. इसके साथ ही उन्होंने 108.0 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है. उनका भी वेस्ट इंडीज दौरे पर खेलना मुश्किल माना जा रहा है.