राजकोट टी20 (Rajkot T20): इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज में अभी तक 2 मैच खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया ने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करके सीरीज में 2–0 की बढ़त बना ली है।
इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। राजकोट (Rajkot T20) में होने वाले तीसरे मैच में कई बदलाव देखने को मिल सकते है। चेन्नई टी20 मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ियों के ऊपर गंभीर गाज गिराते हुए उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं।
चोटिल रिंकू और रेड्डी हुए Rajkot T20 से बाहर
राजकोट में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को 2 नए झटके लग आगे है। टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चेन्नई में होने वाले मैच से पहले चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उनकी जगह पर टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई थी, लेकिन ये दोनों मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे इसलिए इन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने पर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में जोड़ा गया है और वो दोनों ही सुंदर और जुरैल को राजकोट मैच में रिप्लेस कर सकते है।
दुबे और रमनदीप कर सकते हैं रिप्लेस
दुबे और रमनदीप इस समय अच्छी फॉर्म में भी चल रहे है। दुबे ने चोट के बाद वापसी करते हुए घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की थी और रमनदीप सिंह भी शानदार फॉर्म में चल रहे है। वहीं टीम इंडिया में लगभग 14 महीनों के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
शमी अब पूरी तरह से फिट हो चुके है और वो राजकोट मैच में खेलते हुए दिख सकते है। शमी को इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह की जगह टीम में पक्की है लेकिन शमी बहुत लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे है इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया जा एकता है ताकि उनकी फिटनेस को परखा जा सकें।