International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में अभी सभी की नजर अब 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले सभी 8 टीमों ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेशनल लेवल पर इस समय 37 से अधिक की उम्र की उम्र में खेलने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अब तक संन्यास लेने का कोई मन नहीं बताया है.
ये 3 दिग्गज बढ़ती उम्र में भी नहीं कर रहे है संन्यास का ऐलान
उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) बीते 1 दशक से भी अधिक समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे है. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. ऐसे में उस्मान ख्वाजा भी एशेज 2025-26 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.
नेथन ल्योन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नेथन ल्योन (Nathan Lyon) साल 2011 से निरंतर टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे है. टेस्ट क्रिकेट में साल 2011 से खेलने वाले नेथन ल्योन ने बेहद ही लाजवाब प्रदर्शन किया है लेकिन बीते कुछ समय से नेथन ल्योन का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि नेथन ल्योन भी एशेज 2025 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने के बाद केवल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है लेकिन बीते कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा अगर कुछ दिन और इसी तरह की बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है तो इंग्लैंड दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज के बाद रोहित भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना सकते है.