Champions Trophy: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रोफ़ी (Champions Trophy) का पहला सेमीफ़ाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आज जो भी टीम मुकाबले में जीत दर्ज करती है उसे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री मिल जाएगी।
इस टूर्नामेंट के समापन के साथ ही भारतीय टीम में भी कुछ खिलाड़ियों के करियर पर विराम लग सकता है। यह टूर्नामेंट भारत के इन 3 खिलाड़ियों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकती है। इसके उम्मीदतन ये खिलाड़ी इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
Champions Trophy इन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज सेमीफाइनल के इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। क्योंकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह रोहित का आखिरी आईसीसी इवेंट है। जिस कारण वह इस टूर्नामेंट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
रोहित उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं कि यहां से उनके लिए क्रिकेट में आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है। साथ ही वह अब टीम में युवाओं को भी आगे लाना चाहेंगे। रोहित ने ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप के बाद किया था उन्होंने विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का भी इंटरनेशनल करियर में आगे जाना मुश्किल होगा। यह चैंपियंस ट्रॉफी मोहम्मद शमी का भी आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। जिसका सबसे बड़ा कारण शमी की उम्र और उनकी फिटनेस हो सकती है।
बता दें शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। उसके बाद वह लगभग एक साल बाद मैदान पर वापस लौटे। उसके बाद से लगातार उनकी फिटनेस पर सवाल रहा है। जिस कारण रिपोर्ट्स आ रही है कि इस टूर्नामेंट के बाद शमी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रविंद्र जडेजा
अब इस कड़ी में अगला नाम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। उम्मीदतन जडेजा भी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जडेजा भी अपनी बढ़ती उम्र के कारण ही यह फैसला किया जा सकता है।
जडेजा के करियर की बात की जाए तो उन्हें अपने करियर में हर मुश्किल समय में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों से ही टीम को सपोर्ट किया है। उन्होंने वनडे में 202 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2795 रन और 228 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हर्षित राणा की वापसी, केएल राहुल बाहर