Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) पद की कुर्सी संभाली है। वें लगातार कई सारे बड़े निर्णय ले रहे हैं। इसके साथ ही गंभीर (Gautam Gambhir) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) और टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को ध्यान में रख तैयारी कर रहे हैं।

Gautam Gambhir से वापसी की उम्मीद लगाकर बैठे हैं तीन भारतीय खिलाड़ी

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के तीन अनुभवी खिलाड़ी तेज गेंदबाज उमेश यादव, स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं फिर भी अपनी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। उमेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान किया है, वहीं भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी भारतीय टीम की ताकत रही है। चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट क्रिकेट का दीवार कहा जाता है। लेकिन यह सभी खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। और इन तीनों खिलाड़ियों को अब भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल है। गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद से इन खिलाड़ियों ने वापसी की उम्मीदें लगा रखी हैं।

Advertisment
Advertisment

विदाई मैच भी मिलना मुश्किल

गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और भविष्य के लिए एक मजबूत टीम तैयार करें। इसके साथ ही गंभीर युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने के पक्षधर हैं। गंभीर का मानना है कि टीम को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को अधिक अवसर देने की आवश्यकता है। इसलिए, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अब टीम में जगह मिलनी मुश्किल है।

युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा दिखाते हैं Gautam Gambhir

भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल जैसे बल्लेबाज और मोहम्मद सिराज, मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ी अब टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। साथ ही टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल किए जा रहे हैं, जो टीम इंडिया के भविष्य में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में यह साफ है कि वह टीम को लंबे समय के लिए तैयार कर रहे हैं, जिसमें युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों की राह मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: हाथ मलते रह गया BCCI और नाक के नीचे से भारत का होनहार क्रिकेटर चुरा ले गया कनाडा, तुरंत करवा लिया डेब्यू