इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series): इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इस दौरे में इंग्लैंड को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. ये सीरीज अगले साल की शुरुआत में जनवरी में खेली जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि इस इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
कब हैं England T20 Series के मैच
इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा, सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में, सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.
भुवनेश्वर की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसको देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
टीम इंडिया को बुमराह और अर्शदीप के साथ तीसरे तेज गेंदबाज की जरुरत है जो उन दोनों का बखूभी साथ निभा सकें उसके लिए कई गेंदबाजों को आजमाया गया था लेकिन वो उसमें फिट नहीं हो सकें जिसकी वजह से टीम अपने अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के पास वापस गयी है.
पृथ्वी की हो सकती है वापसी
वहीँ टीम में पृथ्वी शॉ की भी वापसी हो सकती है. पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम कर रहे थे जिसमें वो सफल भी हो रहे थे जिसको देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.