Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 इन 3 खिलाड़ियों के लिए साबित हुआ वरदान, Bangladesh Series से हो सकती Team India में वापसी

IPL 2025

IPL 2025: IPL 2025 ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है। कई खिलाड़ी आईपीएल के इस मंच पर धमाल मचा रहे हैं। वह ना केवल इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि अपने लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे भी खोल रहे हैं।

दरअसल भारतीय टीम (Team India) को अगस्त में बाग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है जिसके चयन के लिए BCCI की निगाहें IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करे खिलाड़ियों पर है। जो भी खिलाड़ी इस लीग में शानदार प्रदर्शन करेगा उसे टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है। IPL 2025 में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है।

IPL 2025 के इन 3 खिलाड़ियों की IND vs BAN सीरीज में हो सकती है वापसी

केएल राहुल

KL Rahul

ये IPL सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए बहुत ही शानदार जा रहा है। राहुल अभी तक टूर्नामेंट में बहुत ही आक्रामक नजर आए हैं। राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जब टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए तो क्रीज पर एक ओर से टिके रहे और उन्होंने शानदार 77 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली थी। राहुल ने अभी तक 5 मैच में 238 रन बनाए हैं। राहुल के इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्होंने लंबे वक्त के बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी का मौका दे सकती है। बता दें राहुल टी20 में आखिरी बार नवंबर 2022 में  खेलते हुए नजर आए थे।

सांई सुदर्शन

अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस खिलाड़ी को मौका मिल सकता  है वह हैं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)। सांई सुदर्शन का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 6 मैच में 329 रन बनाए हैं।

बता दें सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 6 मैच में 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। सुदर्शन के इस आक्रमक प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। बता दें टी20 में सुदर्शन पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ केवल एक ही मैच का हिस्सा थे जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।

युजवेंद्र चहल

अब इस सूची का अगला नाम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Singh) का  है। चहल इस सीजन काफी आक्रामक गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 28 रन देकर 4 केकेआर के 4 विकेट चटकाए। चहल के इस प्रदर्शन के बाद उनका बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ जाना तय है। चहल के अंदाज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने पुराने फॉर्म में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL के बीच बोर्ड ने सुनाया बड़ा फैसला, दिग्गज खिलाड़ी पर लगाया 1 साल का बैन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!