पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जो आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाते हैं। इस साल आईपीएल में भी कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में दोबारा शामिल होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जो इस सत्र में बेहतरीन खेल दिखाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि टीम इनिदा के कुछ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2025 आखिरी मौका साबित होने जा रहा है। अगर इस सत्र में ये बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाते हैं तो फिर अब वापसी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।
आईपीएल के जरिए Team India में वापसी की राह देख रहे हैं ये खिलाड़ी
ईशान किशन
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर किया जा रहा है। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, अब अगर आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर इन्हें दोबारा मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
राहुल तेवतिया
पिछले कुछ सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ी राहुल तेवतिया को साल 2021 में एक बार टीम इंडिया (Team India) का बुलावा आया था लेकिन इसके बाद से इन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि, अगर आईपीएल 2025 में इन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए बेहतरीन खेल नहीं दिखाया तो फिर भारतीय टीम में इन्हें दोबारा मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
करुण नायर
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर भी इस साल आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और बतौर खिलाड़ी यह इनके लिए बेहतरीन है। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले करुण के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर आईपीएल में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया तो फिर इन्हें मौका दिया जा सकता है। वहीं खराब प्रदर्शन करते ही इनके लिए भी रास्ता बंद दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4 ….. टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल का रणजी में कोहराम, गेंदबाजों पर गुस्सा उतारते हुए लगाया तिहरा शतक