टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम किया है। सूर्यकुमार ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और अब भारतीय टीम का मुख्य फोकस बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज है।
कहा जा रहा है कि, बांगलादेश के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का चुनाव किया जाएगा उसमें इस शृंखला के बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) में 3 खिलाड़ियों को बाहर करेगी क्योंकि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है।
Team India में नहीं मिलेगी इन खिलाड़ियों को जगह
संजू सैमसन
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था, लेकिन पहले मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका नहीं मिल पाया। मगर मैनेजमेंट के द्वारा आखिरी दोनों मैचों की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया गया और दोनों ही मुकाबलों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं। इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें दोबारा कभी भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
खलील अहमद
IPL 2024 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद को टी20 वर्ल्डकप की टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौका दिया गया था। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में इन्हें मौका दिया गया और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी इन्हें टीम इंडिया मे शामिल किया गया। मगर इस सीरीज के आखिरी मैच में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को निराश किया है। इस मैच के 18वें ओवर में इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 5 वाइड बॉल फेंकी थी, इसी के बाद कहा जा रहा है कि, अब इन्हें दोबारा मौका मिल पाना मुश्किल है।
शिवम दुबे
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक शिवम दुबे को भी इस सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, मगर ये इस मैच को यादगार बनाने में असफल साबित हुए। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इन्हें मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। इस मैच में इन्होंने 14 गेदों में 13 रन बनाए और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित! रोहित कप्तान, शमी-शार्दुल और हार्दिक की वापसी