Rohit Sharma: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे चल रही है। अब टीम को अगले टेस्ट में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
अगर भारत ऐसा करने में नाकाम हो जाती है तो सीरीज के साथ ही WTC फाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवा देगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले टेस्ट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। वह अगले टेस्ट में कुछ खिलाड़ी को बाहर कर अन्य विकल्प को आजमा सकते हैं। रिपोर्ट्स आ रही है कि सिडनी टेस्ट में मेलबर्न टेस्ट वाले 3 खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे।
सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में बहुत निराश किया है। उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह वैसा कर नहीं पाए। सिराज को इस सीरीज के सभी मैचों में मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने उसका फायदा नहीं उठाया। वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट निकाले में नाकाम रहे।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर रनों की बारिश की है। बता दें सिराज इस सीरीज में 4 मैच में मेजबान टीम को 503 रन देकर उनके 16 विकेट चटकाए हैं। जिस कारण उन्हें अगले टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
ऋषभ पंत
अपने अतरंगी शॉट्स और अंदाज के लिए जाने जाने वाले ऋषभ पंत का भी बल्ला इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। वह इस सीरीज में पंत ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। उनसे सीरीज में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी पंत किसी पारी में 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। जिस कारण उन्हें अगले टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस सीरीज में लगभग हर बार ही आड़े-टेढ़े शॉट खेलकर आउट हुए हैं जिस कारण उन्हें पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से फटकार भी मिली। पंत ने अभी 4 मैचों की 7 पारियों में केवल 22.00 की औसत से 154 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम किंग विराट कोहली ने भी इस सीरीज में फैंस और मैनेजमेंट को बहुत ही निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया में विराट के बल्ला खामोश ही रहा है। जिस कारण कप्तान रोहित शर्मा कड़ा फैसला लेते हुए अगले टेस्ट से विराट कोहली को ड्रॉप कर सकते हैं।
सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जब कोहली के बल्ले से शतक आया तो फैंस के अंदर उम्मीद एक उम्मीद जगी थी लेकिन उसके बाद विराट का वो अवतार देखने को नहीं मिला। कोहली सीरीज की 7 पारियों में 4 बार तो सिंगल अंक पर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का हो सकते अंतिम, इसके बाद कर सकते संन्यास का अधिकारिक ऐलान