मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test): टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अभी थोड़ा भारी है. जिसकी वजह से अब सिडनी टेस्ट में तीन खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों ने अभी तक इस सीरीज में कुछ ख़ास नहीं किया है, जिसकी वजह से उनको सिडनी टेस्ट में बाहर किया जा सकता है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी तक खेला जायेगा. गौतम गंभीर अब उनको सिडनी टेस्ट में मौका नहीं दे सकते है.
Melbourne Test के बाद ड्राप हो सकते हैं खिलाड़ी
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के बाद ड्राप हो सकते है. दरअसल ख़बरों की मानें, तो टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बात भी की है और उन्हें बताया है कि वो अब उन्हें टेस्ट में आगे नहीं देख रहे है इसलिए रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के बाद सिडनी टेस्ट में ड्राप किया जा सकता है. रोहित शर्मा का बीता समय बल्ले से ख़राब गया है. उन्होंने पिछले 8 मैचों की 14 पारियों में 11 की औसत से 156 रन बनाये है.
मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज भी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उनको सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच से ड्राप किया जा सकता है. सिराज ने इस साल अभी तक 13 मैचों की 24 पारियों में 31.53 की औसत से 32 विकेट लिए है. यहीं नहीं सिराज का बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी उनका प्रदर्शन ख़राब रहा है. सिराज ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर में 4 मैचों की 7 पारियों में 13 विकेट लिए है.
ऋषभ पंत- ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने पिछली 2 बार की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से टीम इंडिया सीरीज जीतने में सफल हुई थी लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन काफी ख़राब है जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट से ड्राप किया जा सकता है. ऋषभ ने अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में लगभग 17 की औसत से 124 रन बनाये है.