IPL : दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है. इस लीग की शुरुआत 22 मार्च को हुई. दुनिया की सबसे बड़ी लीग में आपको युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखेंगे. इस आईपीएल भी कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिनकी उम्र और तजुर्बा दोनों ही काफी ज्यादा है. इस सीजन तो ये खिलाड़ी आपको मैदान में धूम मचाते दिख रहे हैं लेकिन अगले सीजन से ये खिलाड़ी किसी न किसी टीम के मेंटोर बन सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
अगले IPL सीजन से ये 3 खिलाड़ी निभा सकते है मेंटर का रोल
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी भी आईपीएल में अपनी धूम मचा रहे हैं. धोनी के स्टम्पिंग की अभी भी किसी बल्लेबाज़ों के पास तोड़ नहीं हैं. इस सीजन भी माही ने कई ऐसी स्टम्पिंग की जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए. लेकिन ऐसी खबरें निकल कर सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही आईपीएल से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं, अगर वो इस साल सन्यास लेते हैं तो अगले सीजन से वो चेन्नई के साथ बतौर मेंटोर जुड़ सकते हैं.
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं. 38 साल के अश्विन भी जल्द ही आईपीएल से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया से पहले ही सन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं अगर अश्विन आईपीएल से इस सीजन सन्यास लेते हैं तो वो आने वाले वक्त में राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर के तौर पर नज़र आ सकते हैं. उन्होंने राजस्थान के साथ अच्छा वक्त बिताया है.
फाफ डू प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन फाफ की उम्र काफी हो गई है. ये स्टार बल्लेबाज अभी 40 का हो गया है. ऐसे में बढ़ती उम्र को देखते हुए फाफ भी आईपीएल से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं अगर फाफ इस सीजन सन्यास लेते हैं तो वो अगले सीजन से दिल्ली की टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े रह सकते हैं. बता दें इस सीजन वो दिल्ली की टीम के साथ खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बस्ती में रहने वाले इस शख्स ने Dream 11 पर जीते 2 करोड़ रुपये, सिर्फ 1 रात में तय किया मजदूरी से करोड़पति बनने का सफर