IPL: आईपीएल (IPL) एक हप्ते के बाद फिर से शुरू होने वाला है. पाकिस्तान की तरफ से किये गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की वजह से आईपीएल को एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालाँकि अब एक बार फिर से आईपीएल शुरू होने वाला है लेकिन इसी दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट भी शुरू होने वाला है और इसमें कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में आने से मना कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने अपनी देशभक्ति के लिए आईपीएल को ठोकर मार दी है.
इन खिलाड़ियों ने देश के लिए IPL को किया मना
मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के स्थगित होने के बाद खेलने आने से मना कर दिया है इसके पीछे उन्होंने पर्सनल रीज़न का हवाला दिया है. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 से 15 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है और उसमें मिचेल स्टार्क भी शामिल है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ख़िताब को बचने के इरादे से उतरेगी इसलिए वो इस मैच को तवज्जो देने के चक्कर में आईपीएल नहीं खेलने आये है. स्टार्क ने आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके चलते दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
जेक फ्रेजर मैगर्क- ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर ने भी आईपीएल के दूसरे हिस्से में खेलने से मना कर दिया है. जेक फ्रेजर आईपीएल स्थगित होते ही ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे और अब उन्होंने भी पर्सनल रीज़न का कारण देते हुए वापस आने से मना कर दिया है.
Also Read: धुआंधार फॉर्म का भी नहीं पड़ा असर, BCCI ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को किया साइडलाइन
ऐसे में दिल्ली की टीम को काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनकी टीम अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है लेकिन उनके कुछ मुख्य खिलाड़ियों ने वापस आने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों के लिए रिप्लेसमेंट लेने की इजाजत दे दी है लेकिन वो उन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकते है.
फाफ डुप्लेसिस- साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी आईपीएल 2025 में आने से मना कर दिया है. फाफ डुप्लेसिस ने आखिर क्यों आने से मना कर दिया है इसके पीछे का कारण साफ नहीं है लेकिन उनके न आने के पीछे की वजह पर्सनल रीज़न है. डुप्लेसिस भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है और उनेक जाने से टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है.