IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी. पहले कुछ शुरुआती मुकाबलों में ऐसा लग रहा था कि इस सीजन कुछ खिलाड़ी तगड़ा प्रदर्शन देने वाले हैं लेकिन बाद में समझ आया कि ये खिलाड़ी महज़ एक ही मुकाबले के स्टार थे. आज इस लेख में आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहले मुकाबले में तो गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी लेकिन अब फुस्स साबित हो रहे हैं.
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
ईशान किशन
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का. ईशान ने पहले मुकाबले में ऐसी पारी खेली थी जिसे देखने के बाद लग रहा था कि ईशान अपने फॉर्म में वापिस आ गए हैं. लेकिन उसके बाद सभी मुकाबलों में ईशान फ्लॉप साबित हुए. ईशान ने पहले मुकाबले में नाबाद 106 रन बनाए थे. इसके बाद लखनऊ के खिलाफ वो 0 पर आउट हुए. दिल्ली और कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 2 रन ही बना पाए वो.
सुनील नारायण
कोलकाता की टीम के धाकड़ ऑल राउंडर सुनील नारायण का कहर आईपीएल में हर साल देखने को मिलता है. लेकिन ये सीजन नारायण काफी फुस्स नजर आ रहा हैं. पहले मुकाबले में तो नारायण ने 44 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन निकला ही नहीं. मुंबई के खिलाफ नारायण 0 तो वहीं हैदराबाद के खिलाफ वो महज 7 रन बना कर ही वापिस लौट गए. बेंगलुरु के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 44 रनों की पारी खेली थी.
प्रियांश आर्या
इस सूची में एक ऐसे युवा खिलाड़ी का नाम आता है जिससे सभी को खूब उम्मीदें थी. पंजाब के लिए खेलते हुए प्रियांश ने पहले मुकाबले में तो धांसू प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद वो लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं. गुजरात के खिलाफ पहले मुकाबले खेलते हुए प्रियांश ने 47 रनों की धांसू पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद लखनऊ के बाद उन्होंने महज़ 8 रनों की पारी खेली थी. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मुकाबले में प्रियांश कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RR मैच में गिर रहे थे राजस्थान रॉयल्स के विकेट, लेकिन ड्रेसिंग रूम में मजे से सो रहा था 12.50 करोड़ी खिलाड़ी