IPL 2025: इंडियन प्रीमयर लीग का सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब तक काफी अधिक रोमांचक रहा है। इस सीजन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं और इन मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है।
हालांकि आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जोकि सिर्फ वन मैच वंडर बन कर रहे गए हैं। यानी उन्होंने एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है
और बाकि के सभी मैचों में उनका हाल बेहाल है।
वन मैच वंडर निकले ये 3 खिलाड़ी

ईशान किशन (Ishan Kishan)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सिर्फ एक मैच में अच्छा खेल बाकि के सभी मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम ईशान किशन का है। मालूम हो कि ईशान इस आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं और हैदराबाद की ओर से उन्होंने सिर्फ एक मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है।
एसआरएच के लिए अपने डेब्यू मैच में ईशान किशन ने 106* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मगर उसके बाद से वह लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। पहले मैच में दमदार शतक जड़ने के बाद से अभी तक वह 8 मैचों में 50 रन का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके हैं। इस सीजन उन्होंने अब तक 9 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 183 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 26.14 के औसत और 153.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी इतिहास का वो अकेला भारतीय खिलाड़ी, जिसने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए अकेले खेली 443 रन की पारी
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
इस लिस्ट में अगला नाम किसी और का नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है। 24 साल के अभिषेक ने भी इस सीजन एक ऐतिहासिक शतक जड़ने के अलावा बाकि किसी भी मैच में थोड़े भी रन नहीं बनाए हैं। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी। लेकिन उसके अगल बगल एक भी सही स्कोर नहीं है।
141 रन की पारी के अलावा वह किसी भी मैच में 50 रन का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके हैं। इस सीजन अभिषेक ने अब तक 9 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ और सिर्फ 240 रन बनाए हैं। उन्होंने 26.66 की औसत और 180.45 के स्ट्राइक रेट के साथ इस सीजन बल्लेबाजी की है।
राशिद खान (Rashid Khan)
एक मैच में अच्छा खेल बाकि के सभी मैचों में टीम का बेड़ागर्क करने वाले खिलाड़ियों में दूसरा नाम गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान का है। राशिद ने इस आईपीएल सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं और इन 9 मैचों की 9 पारियों में वह सिर्फ 7 विकेट ले सके हैं। इस दौरान उनका औसत 43.14 और इकोनॉमी 8.88 का रहा है।
इस सीजन उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 2 विकेट रहा है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर यह स्पेल डाला था, जिसकी वजह से उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। वरना इसके अलावा अधिकतर मैचों में यह विकेटलेस गए हैं या काफी महंगे साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India फिक्स! Vaibhav Suryavanshi का डेब्यू, तो Bhuvneshwar की वापसी