IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। आगामी सीजन के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि कई खिलाड़ी रिलीज कर दिए गए हैं। इन सभी चीजों के बीच अब एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
इस खबर के अनुसार भारत के तीन खिलाड़ियों ने खुद को जानबूझकर रिलीज करवाया है, ताकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के दौरान उन्हें अधिक पैसे मिल सकें। तो आइए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनको लेकर ऐसी खबर आ रही है।
इन तीन खिलाड़ियों ने कराया खुद को जानबूझकर रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल दीपक चाहर, मुंबई इंडियंस में शामिल ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर ने खुद को जानबूझकर रिलीज करवाया है, ताकि आगामी ऑक्शन में उन्हें अधिक पैसों में खरीदा जा सके।
कुछ इतनी है इन खिलाड़ियों की मौजूदा सेलेरी
बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान ईशान किशन को मुंबई इंडियंस द्वारा 15.25 करोड़ रुपये मिल रहे थे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। यहीं मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में काफी आसार है कि आगामी सीजन में इन खिलाड़ियों को अधिक पैसे मिल सकते हैं। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि इन खिलाड़ियों को पहले के मुकाबले काफी कम पैसे मिलें।
दिसंबर के अंत में हो सकता है मेगा ऑक्शन
बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन ऑप्शन की तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन खबरों की मानें तो इसका आयोजन 25 नवंबर के आसपास किया जा सकता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन तीनों खिलाड़ियों पर कितनी बोली लगेगी और इस ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम घोषित! रोहित-कोहली का नाम गायब, बुमराह कप्तान