Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सिर्फ IPL खेलने के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने लिया है जन्म, Team India में आते ही होने लगते फ्लॉप

IPL

IPL: कल IPL 2025 का अब तक का सबसे रोमांचक मैच खेला गया जिसमें मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया। 20 ओवर के बाद DC और RR दोनों टीमों का स्कोर बराबरी का था जिसके बाद सुपर ओवर हुआ उसमें दिल्ली कैपिल्स ने मैच को अपने कब्जे में किया।

लेकिन इसी बीच हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जोकि IPL में तो धमाल मचाते हैं लेकिन जब उन्हें टीम इंडिया के लिए कमाल दिखाने का मौका मिलता है तो वह उसमें फ्लॉप हो जाते हैं। तो आईए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में-

IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी टीम इंडिया में होते हैं फ्लॉप

शिवम दुबे

Shivam Dube

इस लिस्ट में पहला नाम ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का आता है जोकि IPL में तो अपने बल्ले से धमाल मचाते हैं, लेकिन जब टीम इंडिया के लिए अपना कमाल दिखाने की बारी आती है तो वह फ्लॉप हो जाते हैं। दुबे को कई मौको पर टीम में  जगह दी गई है लेकिन वह वहां प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

बता दें शिवम दुबे ने अभी तक 4 वनडे मैच खेले हैं जिनमें दुबे ने महज 10.75 की ही औसत से 43 रन बनाए  हैं। इसके अलावा उन्होंने 35 टी20 मैच में 31.23 की औसत से 531 रन ही बनाए हैं। वहीं आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ  है जब दुबे ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है। आईपीएल के 72 मैच में 30.58 की औसत 1682 रन बनाए  हैं।

जितेश शर्मा

इस सूची में अगला नाम आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का आता है। वह आईपीएल में अपनी टीम के लिए बतौर फिनिशर का रोल बखूबी निभाते हैं लेकिन जब वही जिम्मेदारी उन्हें टीम इंडिया के लिए दी जाती है तो वह उसमें पूरी तरह फ्लॉप हो  जाते हैं। आईपीएल में निचले क्रम में आकर वह लंबे-लंबे छक्के जड़ते हैं लेकिन वहीं वह टीम इंडिया में 1-2  गेंद  में ही आउट हो जाते हैं। बता दें आईपीएल में उन्होंने 23.37 की औसत से 818 रन बनाए हैं वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 मैच में 14.28 की औसत से केवल 100 रन ही बनाए हैं।

संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा भी इस सूची में आते हैं। वह आईपीएल में बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसाते हैं लेकिन अपना यही करिश्मा वह इंटरनेशनल लेवल पर नहीं दिखा पाते हैं। उन्हें टीम इंडिया के लिए 2 टी20 मैच में मौका मिला जिसमें उन्होंने 73 की औसत से केवल 1 ही विकेट चटकाए। वहीं संदीप 134  आईपीएल मैच में 27.72 की औसत से 142 विकेट लिए  हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. Dhoni को दिया धोखा, CSK बल्लेबाज PSL खेलने पहुंचा, वहां 41 गेंदों पर 75 रन ठोक मचाया कोहराम 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!