Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया से खेलने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, सिर्फ पिता के पूर्व क्रिकेटर होने के चलते मिला मौका

Team India से खेलने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, सिर्फ पिता के पूर्व क्रिकेटर होने के चलते मिला मौका

These 3 players were not good enough to play for Team India: टीम इंडिया में खेलने का सपना भारत में क्रिकेट खेलने वाला हर एक खिलाड़ी देखता है। हालांकि, इसमें से कुछ का ही यह ड्रीम पूरा हो पाता है, क्योंकि नेशनल टीम में जगह बनाना आसान काम नहीं होता। हालांकि, कुछ खिलाड़ी लकी रहे, जो जल्दी ही टीम में आ गए। वहीं, कुछ को सिर्फ इसलिए मौका मिला, क्योंकि उनके पिता पूर्व क्रिकेटर थे।

हम इस लेख में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक नहीं थे लेकिन अपने पिता के पूर्व क्रिकेटर होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपने पिता के पूर्व क्रिकेटर होने के कारण टीम इंडिया (Team India) में मिला खेलना का मौका

Team India से खेलने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, सिर्फ पिता के पूर्व क्रिकेटर होने के चलते मिला मौका

1. रोहन गावस्कर

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का है। सुनील गावस्कर को किसी परिचय इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाजों की हालत खराब की। टेस्ट में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर ही थे। उन्होंने जितनी सफलता हासिल की, उसका कुछ फीसदी भी उनके बेटे रोहन गावस्कर नहीं हासिल कर पाए।

बाएं हाथ के खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 11 वनडे ही खेले और उसमें सिर्फ एक अर्धशतक की मदद से 151 रन ही बनाए। उनका डेब्यू 2004 में हुआ था और उसी साल उन्होंने अपना आखिरी मैच भी खेला। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए यही कहा जाता है कि रोहन को सिर्फ अपने पिता की वजह से भारतीय टीम (Team India) में मौका मिला।

2. स्टुअर्ट बिन्नी

इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टुअर्ट बिन्नी का है, जो 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया (Team India) के सदस्य रहे दिग्गज ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के बेटे हैं। स्टुअर्ट बिन्नी का चयन टीम इंडिया में साल 2014 में हुआ था। उस समय बिन्नी को बांग्लादेश दौरे के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था।

टेस्ट टीम में बिन्नी के चयन पर सवाल खड़े हो गए थे, क्योंकि उस समय उनके पिता रोजर बिन्नी टीम इंडिया (Team India) की चयन समिति का हिस्सा थे। इसी वजह से कहा जाता है कि स्टुअर्ट बिन्नी को अपने पिता की वजह से भारतीय टीम में मौका मिला। दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी का करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं और 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले। बिन्नी का करियर 23 मैचों तक ही सीमित रहा।

3. संजय मांजरेकर

इस लिस्ट में तीसरा नाम संजय मांजरेकर का है, जो भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय मांजरेकर के बेटे हैं। विजय मांजरेकर अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते थे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट में एक खास पहचान बनाई थी। ऐसे में जब संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की, तो उन पर भी अपने पिता की विरासत का दबाव साफ नजर आया।

संजय मांजरेकर को टीम इंडिया (Team India) में कई मौके मिले, लेकिन वह कभी भी उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, जो एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के बेटे से की जाती हैं। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले। लंबे करियर के बावजूद संजय मांजरेकर खुद को टीम इंडिया के स्थायी खिलाड़ी के रूप में स्थापित नहीं कर सके। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें शुरुआती दौर में जो मौके मिले, उनमें उनके पिता के नाम का असर पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता।

FAQs

रोहन गावस्कर ने टीम इंडिया का कितने मैचों में प्रतिनिधित्व किया?
11
संजय मांजरेकर के पिता का नाम क्या है?
विजय मांजरेकर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4…. विजय हजारे मैच में चमके रोहित शर्मा, 94 बॉल में खेली तूफानी 155 रन की पारी, जड़े 9 छक्के 18 चौके

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!