These 3 players were once the brand of Team India, if they had not fallen in the trap of women, today they would have been bigger names than Rohit-Dhoni.

Team India: भारत एक ऐसा देश है, जहां कई महान खिलाड़ियों ने जन्म लिया है और आज के समय पूरी दुनिया उनके गुणगान गाती है। चाहे आप विराट कोहली की बात कर लीजिए या फिर रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे महान कप्तानों की बात कर लीजिए। लेकिन वहीं टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो कभी तो विश्व भर में मशहूर थे और उनकी काबिलियत भी टॉप नॉच थी। मगर औरतों के चक्कर ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम बना सकते थे। लेकिन लड़कियों के चक्कर में उनका करियर बर्बाद हो गया।

Advertisment
Advertisment

औरतों की वजह से Team India के इन 3 खिलाड़ियों का बर्बाद हो गया करियर

These 3 players were once the brand of Team India, if they had not fallen in the trap of women, today they would have been bigger names than Rohit-Dhoni.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

टीम इंडिया (Team India) के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब उनकी बल्लेबाजी देखते बनती थी। लेकिन जब से वह लड़कीबाजी के चक्कर में पड़े हैं उनका करियर बर्बाद हो गया है। 24 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने साल 2021 के बाद से अभी तक इंडियन टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 12 मैचों में कुल 528 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक में भी एक बड़ा खिलाड़ी बनने की काबिलियत थी। लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर वह कभी भी ज्यादा कामयाब नहीं हो सके। चूंकि साल 2012 में जब उनकी पत्नी से उन्हें धोखा मिला तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो गए और कभी उस तरह से वापसी करके टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा नाम नहीं बना सके। उनके नाम 180 इंटरनेशनल मैचों में 3463 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ 1 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

बता दें कि शिखर धवन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी कुछ किया और कई मैच भी जिताए। लेकिन जब उनकी पत्नी ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा और अन्य कई तरह के आरोप लगा दिए तो वह पूरी तरह से टूट गए। इसके बाद समय के साथ उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया और आज वह करीब 2 सालों से टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके नाम 269 मैचों में 10867 रन दर्ज हैं, जिसमें 55 अर्धशतक के साथ 24 शतक भी शामिल है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम मालिकों को धोखा देने में PHD कर चुका विराट कोहली का दोस्त, प्रीति से लेकर अंबानी तक को लगा चुका 97 करोड़ का चूना