चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब कुछ समय बचा है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी जल्द हो सकता है. टीम इंडिया पिछली बार की चैंपियंस ट्रॉफी की रनर अप है और उनका लक्ष्य इस बार ख़िताब पर कब्ज़ा करना होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और उसका फाइनल 9 मार्च को होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कौन से खिलाड़ी संन्यास ले सकते है.
Champions Trophy के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. जिसकी वजह से उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच से ऑप्ट आउट कर लिया था. रोहित का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाये थे.
मीडिया ख़बरों की मानें तो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को बता दिया है कि वो अब उनको आगे टीम में खेलते हुए नहीं देखते हैं जिसकी वजह से अब चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है और वो इसके बाद संन्यास ले सकते है.
रविंद्र जडेजा- रविंद्र जडेजा भी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके साथी रविचंद्रन अश्विन को भी संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. गौतम गंभीर की पहली पसंद वाशिंगटन सुन्दर है जिसकी वजह से उन्हें पर्थ टेस्ट में अश्विन और जडेजा से पहले मौका दिया गया था.
ख़बरों की माने तो अब रविंद्र जडेजा की जगह पर चैंपियंस ट्रॉफी में अक्षर पटेल या फिर वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया जा सकता है जिसकी वजह से वो अब संन्यास ले सकते है.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे है हालाँकि अभी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है लेकिन वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए है लेकिन उनको फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मौका दिया जा सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो शमी की फिटनेस कर फॉर्म को देखते हुए वो संन्यास ले सकते है.