Semifinal: टीम इंडिया (Team India) को कल दुबई में ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल (Semifinal) का मुकाबला खेलाना है। जिसके लिए फैंस के मन में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेेगे।
इस मैच के लिए भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि उसमें भी टीम के ये 3 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। कोच गंभीर उन्हें प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं देंगे। वह सेमीफाइनल मैच में भी वह केवल पानी ही पिलाते नजर आ सकते हैं।
IND vs AUS Semifinal मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे ये खिलाड़ी!
ऋषभ पंत
भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टीम का हिस्सा तो हैं लेकिन कोच गौतम गंभीर ने उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। उन्होंने पंत को टूर्नामेंट के तीनों मैच की प्लेइंग से बाहर रखा। कप्तान ने पंत से पहले राहुल को टीम में जगह दी है जबकि केएल राहुल विकेटकीपिंग में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 मार्च को किवी टीम के खिलाफ मैच में राहुल ने बेहद ही खराब कीपिंग की। लेकिन उसके बाद भी उम्मीद जताई जा रही है कि कल के मैच के लिए उन्हें प्लेइंग में जगह दी जा सकती है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।
वाशिंगटन सुंदर
इस कड़ी में अगला नाम वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का है। सुंदर को भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में रखा गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। दरअसल टीम में पहले ही कई स्पिनर हैं जोकि काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। जिस कारण सुंदर की टीम में जगह नहीं बनती है। सुंदर टीम की सबसे कमजोर कड़ी है जिसका मैनेजमेंट बाकि विकल्पों के आगे चुनाव नहीं करेगी। बता दें टीम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव पहले ही मौजूद हैं। इन सभी खिलाड़ियों के होते हुए सुंदर का टीम में जगह बनाना मुश्किल है।
अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलते नहीं दिखे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हाइएस्ट विकेट टेकर रहे अर्शदीप सिंह को इस पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठना पड़ा। टीम में सीनियर खिलाड़ी और ODI वर्ल्ड कप 2023 के हाईएस्ट विकेट टेकर मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। जिनके आगे अर्शदीप का चयनित होना मुश्किल है। हालांकि वहीं कोच गंभीर युवा गेंदबाज हर्षित राणा को खेलने का मौका दे रहे हैं लेकिन अर्शदीप सिंह को उन्होंने कोई तवज्जोह नहीं दी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया क्या घर की छत पर खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर के फेवरेट होने के कारण निरंतर मिल रहा मौका