Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगा मौका

सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India की प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगा मौका

Team India: 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। यह फाइनल स्क्वाड अभी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अभी भी इसमें बदलाव हो सकता है। हालांकि, ज्यादतर प्रमुख खिलाड़ी ही शामिल हैं, इसी वजह से अगर कोई इंजर्ड नहीं होता है तो संभवतः इसी स्क्वाड का फाइनल होना तय है।

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में इन 15 खिलाड़ियों में प्लेइंग 11 का चयन करना आसान काम नहीं होगा। हालांकि, हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में शायद पानी पिलाते ही नजर आएं।

इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही मिले Team India की प्लेइंग 11 में मौका

सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India की प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगा मौका

1. ईशान किशन: टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठते

ईशान किशन टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाज़ माने जाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही। उनका फॉर्म तो जबरदस्त है लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन होंगे। संजू को पिछले एक साल से ओपनर के तौर पर ज्यादा मौके मिले हैं और हाल ही में शुभमन गिल के ड्रॉप होने से उनका ओपनिंग स्पॉट पर कब्जा करना तय लग रहा है।

वहीं, ईशान किशन की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि वह ओपनिंग के अलावा किसी और रोल में प्रभावी नहीं दिखते। ऐसे में ईशान को भारत (Team India) की प्लेइंग 11 में जगह मिलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है और वह बेंच पर बैठकर टीम के लिए सिर्फ पानी पिलाते दिखाई दे सकते हैं।

 2. हर्षित राणा: तेज गेंदबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम भी शामिल है। हर्षित को फ्यूचर माना जा रहा है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अनुभव बहुत मायने रखता है। टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज पहले से मौजूद हैं। इसी वजह से भारत बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी को प्लेइंग 11 में जगह दे सकता है।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर भी तेज गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। ऐसे में हर्षित राणा का प्लेइंग 11 में जगह बनाना बेहद कठिन हो जाता है। परिस्थितियों के हिसाब से उन्हें स्क्वाड में रखा गया है, लेकिन जब तक कोई बड़ा बदलाव या चोट नहीं होती, तब तक उनका मैदान पर उतरना मुश्किल दिख रहा है।

3. कुलदीप यादव: स्पिन कॉम्बिनेशन बन सकता है बाधा

कुलदीप यादव लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक रहे हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) अक्सर एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरती है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय है लेकिन अन्य स्पिनरों के रूप में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को तवज्जो दी जा सकती है। इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर की दावेदारी मजबूत लग रही है।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी में विकेट लेने की क्षमता जरूर है, लेकिन टी20 क्रिकेट में इकॉनमी और ऑलराउंड स्किल्स ज्यादा अहम हो जाती हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट संतुलन को देखते हुए कुलदीप को बेंच पर बैठा सकता है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज कब से होगा?
7 फरवरी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में किन 3 खिलाड़ियों को भारत की प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल है?
ईशान किशन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पैर की धूल है तू…..’ वैभव को OUT करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी सारी मर्यादा, तो सूर्यवंशी ने भी दिया जवाब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!