बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) के अगले कुछ महीने कड़े इम्तिहान लेकर आने वाले है। टीम इंडिया को नवंबर दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों टीम का ऐलान भी कर दिया था।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से 18 खिलाड़ियों का टीम में चयन किया गया है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने है तो एक बार फिर जितनी होगी।
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए 18 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है लेकिन उसमें से 3 खिलाड़ी ऐसे है जो सिर्फ टीम इंडिया को पानी पिलाते ही रह जाएंगे और उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनको ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
अभिमन्यु ईश्वरन– अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा कर आ रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल सेट है जिसकी वजह से उन्हें ओपनिंग में मौका मिलता हुआ नहीं दिख सकता है।
प्रसिद्ध कृष्णा – प्रसिद्ध कृष्णा भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाजों में शामिल है, लेकिन चोट की वजह से वो बार बार टीम से बाहर होते रहे है। हालांकि साउथ अफ्रीका दौरे में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन बहुत खराब था। टीम इंडिया ने स्क्वॉड में पहले से ही तेज गेंदबाजों का बैकअप रखा हुआ है जिसकी वजह से कृष्णा को टीम में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है।
वॉशिंगटन का खेलना मुश्किल!
वॉशिंगटन सुंदर– वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में खेलने का मौका मिलता हुआ मुश्किल दिख रहा है। टीम में अश्विन और जडेजा की जोड़ी शामिल है जिसकी वजह से वॉशिंगटन को मौका मिलना मुश्किल दिख सकता है।
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
Also Read: रोहित शर्मा ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, IPL 2025 में RCB-CSK नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे हिटमैन