Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से अब सभी एक्सपर्ट्स के द्वारा भारतीय टीम की सराहना की जा रही है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था और टीम के ऐलान के वक्त काफी आलोचना भी हुई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम के 3 खिलाड़ियों ने बिना कुछ किए ही विजेता होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी वजह से अब इन खिलाड़ियों के ऊपर सोशल मीडिया पर जोक्स भी बनाए जा रहे हैं।

Champions Trophy खेले बिना चैंपियन बने ये खिलाड़ी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया। ऋषभ के समर्थकों को यह उम्मीद थी कि, इन्हें टीम किसी न किसी मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा जरूर बनाएगी। प्लेइंग 11 तो छोड़िए मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें किसी भी मैच में 12 वें खिलाड़ी के रूप में भी नहीं रखा गया।

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की स्क्वाड में चुना गया था। कहा जा रहा था कि, अर्शदीप सिंह को मैनेजमेंट के द्वारा प्रमुख गेंदबाज के तौर पर अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। मगर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।

वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक वाशिंगटन सुंदर को भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। लेकिन ये भी अंतिम एकादश में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि हर एक मैच में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें 12वें खिलाड़ी के तौर रखा जाता था। ये कई मैचों में फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे।

इसे भी पढ़ें – आखिरकार 6 साल के बाद गौतम गंभीर ने खोज निकाला धोनी का रिप्लेसमेंट, नंबर-6 पर आकर भारत को जिता रहा हर मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...