Team India: आईपीएल 2025 का रंगारंग आगाज कोलकता के ईडन गार्डन्स में हुआ था. अभी आईपीएल को शुरू हुए सिर्फ 4 दिन ही हुए है लेकिन अभी से ही आईपीएल में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी है. आईपीएल की टैगलाइन “गेम बनाएगा नेम” इन खिलाड़ियों ने बिलकुल सही साबित कर दी है.
इन खिलाड़ियों को भले ही 30 लाख में खरीदा गया हो लेकिन उन्होंने प्रदर्शन 3 करोड़ वाला किया है. इन खिलाड़ियों ने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से सबके मन में छाप छोड़ दी है. अगर ये ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो इनको टीम इंडिया (Team India) में भी बहुत जल्द मौका मिल सकता है.
ये खिलाड़ी Team India में जल्द कर सकते हैं एंट्री
विग्नेश पुथुर- केरला के मल्लपुरम से निकलने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को दीवाना बना लिया है. मुंबई इंडिंयस की टीम भी नए नए टैलेंट्स को मौका देने के लिए न सिर्फ जानी जाती है बल्कि वो उन खिलाड़ियों को चुनती है जिनके अंदर प्रतिभा होती है. जिसके चलते मुंबई की स्काउटिंग टीम आईपीएल की बेस्ट स्काउटिंग टीम है.
विग्नेश ने चेन्नई के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाकर मुंबई की मैच में वापसी कराई थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत की दहलीज नहीं पार करा पाए थे. विग्नेश को मुंबई की टीम ने 30 लाख में खरीदा था.
विपराज निगम- यूपी के युवा खिलाड़ी विप्रज निगम ने भी दिल्ली की टीम से खेलते हुए लखनऊ की टीम के हाथ से मैच छीनने में मदद की थी. विपराज की पारी के चलते ही दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 1 विकेट से हराया था. विपराज ने इस मैच में अपनी पावर हीटिंग की काबिलियत दिखाई थी. विपराज को इस बार ऑक्शन में दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा था.
दिग्वेश राठी- दिग्वेश राठी भी युवा गेंदबाज है और इन्होने भी अपने पहले मैच में ही काफी अच्छी गेंदबाजी करके सभी को काफी प्रभावित किया है. दिग्वेश को लखबणौ की टीम ने खरीदा था और उनको पहले मैच में मौका भी दिया गया था और उन्होंने अपने प्रतिभा की झलक भी सबको दिखाई थी. दिग्वेश को भी लखनऊ की टीम ने 30 लाख में खरीदा है.
Also Read: साल 2025 के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान का ऐलान, गंभीर के लाडलों के पास रहेगी जिम्मेदारी