IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में अब तक कई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं कई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी लाजवाब हैं। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक फ्लॉप रहे हैं और टीम पर एक तरह से बोझ बन चुके हैं।
IPL 2025 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लगातार फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का है, जो कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखाई दे रहे हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने इस आईपीएल सीजन 3 मैचों में अब तक सिर्फ 21 रन बनाए हैं। वह सिर्फ एक मैच में दहाई का आंकड़ा टच कर सके हैं। इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 13 रनों का रहा है। उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से उनकी टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
रविंद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑल राउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा भी बैक टू बैक मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खेमें में शामिल रविंद्र जडेजा ने तीन मैचों में अब तक सिर्फ और सिर्फ एक विकेट हासिल किया है। वहीं उनके बल्ले से अब तक हर बार स्लो पारी देखने को मिली है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 1/10 का है। जडेजा ने इस सीजन 3 मैचों में अब तक महज 74 रन बनाए हैं।
यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं। मालूम हो कि यशस्वी जायसवाल ने इस आईपीएल सीजन 3 मैचों में अब तक सिर्फ और सिर्फ 34 रन बनाए हैं। उन्होंने एक मैच में 29 रन बनाए थे। उसके अलावा बाकि दो मैचों में वह 1 और 4 के स्कोर पर आउट हुए हैं। उनके खराब बैटिंग के चलते इस टीम को 3 में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान हार्दिक से लेकर नीता अंबानी तक नहीं कर सकते बाहर