चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025), 19 फरवरी से खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट के शुरुआती 3 मैच खेले जा चुके हैं। ये तीनों ही मैच बेहद ही रोचक हुए हैं और इसी वजह से अब दर्शकों का हुजूम बेसब्री के साथ आगामी मैचों का इंतजार कर रहा है। अभी तक के खेले गए तीनों मैचों से अब अंक तालिका की स्थिति भी साफ तौर पर दिखाई दे रही है और सभी समर्थक यह जानने को लेकर उत्सुक हैं कि, सेमीफाइनल के लिए कौन सी टीमें क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई देंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मौजूदा अंक तालिका को देखने के बाद 3 टीमें आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे रही हैं।
Champions Trophy सेमीफाइनल के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफ़ाई!
टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ शानदार तरीके से जीता था। इस जीत के बाद अंक तालिका में भारतीय टीम ने बढ़त बना ली थी। अब भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के अन्य 2 मुकाबले और खेलने हैं और अगर इन मुकाबलों में भी भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो फिर सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है। भारतीय टीम अगर 2 मुकाबलों में से किसी एक में भी जीत हासिल करती है तब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीता है और बड़े अंतर से मिली जीत के बाद ये टीम ग्रुप स्टेज के टॉप पर है। अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने आगामी 2 मुकाबलों में से किसी भी एक मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप बी में है और इस टीम ने अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार अंतरों से जीता है। अब अगर दक्षिण अफ्रीका भी अपने सभी मैच जीतने में सफल हो जाती है तो आसानी के साथ ग्रुप से सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। अफ्रीका को अपने दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘टीम इंडिया की हार तय..’, दुबई में भारत को बुरी तरह हराएगा पाकिस्तान, 23 फ़रवरी से पहले हो गई बड़ी भविष्यवाणी