Champions Trophy

Champions Trophy 2025: अगले साल क्रिकेट के बड़े इवेंटस में से एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) 19 फरवरी से खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट के इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी बीसीसीआई ने  टीम के टीम का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका इस टूर्नामेंट चयनित होना तय है। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं। वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सीनियर प्लेयर्स के आगे जगह नहीं मिलेगी।

Champions Trophy 2025 से बाहर होंगे ये 3 युवा खिलाड़ी!

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को शुरु होने में अब 2 महीने से भी कम का समय है, बीसीसीआई जनवरी में टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर सकती है लेकिन उस स्क्वाड में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal), नीतिश रेड्डी (Nitish Reddy) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह नहीं मिलेगी।

इसलिए नहीं कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं बल्कि इसलिए क्योंकि टीम में अभी उनके सीनियर प्लेयर मौजूद हैं जिस कारण उन्हें टीम में मौका मिल ना मुश्किल है।

सीनियर प्लेयर्स के आगे नहीं मिलेगा मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में इन युवा खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में शामिल करना मुश्किल है। रोहित हार्दिक और जडेजा तीनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। दरअसल रोहित टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं और रोहित के रहते यशस्वी ODI टीम में अपनी जगह नहीं बना सकते हैं।

उसके बाद सेलेक्टर्स बड़े इवेंट में टीम से हार्दिक और जडेजा को ड्रॉप करने का सोच भी नहीं सकती है। ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर बड़े इवेंट्स में तभी अपनी जगह बना सकते हैं जब ये 2 ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लें।

तीनों खिलाड़ी हैं BGT का हिस्सा

बता दें कि सेलेक्टर्स जितना हो सकते तीनों युवा खिलाड़ियों को उभरने का मौका दे रही है। दरअसल तीनों ही खिलाड़ी इस समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं। यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्कि कर ली है, इनके वाशिंगटन सुंदर और नीतिश भी अपनी जगह पक्कि करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विजय हज़ारे से 2 घातक गेंदबाज के साथ, 2 खतरनाक ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया