Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है. मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद युवा खिलाड़ियों के रोहित शर्मा और विराट कोहली ही प्रेरणा स्त्रोत है.

ऐसे में हम आपको आज 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो इस समय विराट कोहली या रोहित शर्मा से बड़े नाम बन सकते थे लेकिन कोई चोट तो कोई अपनी मौत के कारण वर्ल्ड क्रिकेट में अपना वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया.

Advertisment
Advertisment

रोहित- कोहली को टक्कर दे सकते थे ये 3 खिलाड़ी

Rohit Sharma

फिलप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार युवा खिलाड़ी फिलिप ह्यूज (Philip Hughes) ने अपने देश के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था. डेब्यू करने के बाद से लेकर अपनी क्रिकेट फील्ड पर हुई अकाल मृत्यु तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे. फिलिप ह्यूज (Philip Hughes) के अंत की बात करें तो साल 2014 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुए एक मुकाबले में शॉन एबॉट की बाउंसर गेंद उनके सिर पर जा लगी. जिसके बाद उनकी मौत मौत हो गई.

जेसी राइडर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए जेसी राइडर (Jesse Ryder) ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2008 से लेकर साल 2014 तक जेसी राइडर ने न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट, 48 वनडे और 22 टी20 मुक़ाबले खेले लेकिन उनकी शराब की लत ने उनका करियर तबाह कर दिया नहीं तो आज जेसी राइडर न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक होते.

क्रेग कीसवेटर

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर (Craig Kieswetter) ने अपने देश के लिए 46 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले थे. क्रेग कीसवेटर ने इस दौरान इंग्लैंड के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली. क्रेग कीसवेटर ने इंग्लैंड को साल 2010 का टी20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisment
Advertisment

क्रेग कीसवेटर (Craig Kieswetter) के क्रिकेटिंग करियर का अंत उनकी चोट के चलते हुए. उन्हें एक घरेलू मुकाबले में गेंद उनकी आँखों में जा लगी. जिसके बाद क्रेग कीसवेटर अपनी इंजरी से कभी रिकवर नहीं कर पाए और इस तरह क्रेग कीसवेटर का क्रिकेटिंग करियर समाप्त हुआ.

यह भी पढ़े: बहुत बड़े झटके को फैंस रहे तैयार, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म होते संन्यास का ऐलान करेगा बुमराह का जोड़ीदार