IPL 2025 की शुरुआत कई खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार रही. लेकिन ये आईपीएल (IPL) कई खिलाड़ियों के लिए किस्मत बदलने वाली रही. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले इन खिलाड़ियों को कोई भी नहीं जानता था लेकिन इस आईपीएल के बाद सभी लोगों ने इस खिलाड़ियों को जाना और अब ये खिलाड़ी किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. आइए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस आईपीएल सीजन अपनी कला से अपना एक अनोखा नाम बनाया है.
आईपीएल से पहले शामिल ये 3 खिलाड़ी थे गुमनामी
1. विग्नेश पुथुर
इस आईपीएल सीजन जिस खिलाड़ी पर सबसे पहले सबकी नजर गई वो कोई और नहीं बल्कि मुंबई की टीम के खिलाड़ी विग्नेश पुथुर हैं. 24 साल के विग्नेश ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में ऐसी गेंदबाजी की जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान रह गए. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में विग्नेश पुथुर ने शानदार 3 विकेट चटकाए थे. बता दें विग्नेश ने अभी तक आईपीएल के अलावा कोई बड़े मुकाबले नहीं खेले हैं. मुंबई की टीम उन्हें बेहद साधारण जगह से लाई है.
2. अश्विनी कुमार
मुंबई की टीम इस सीजन खूब तैयारी कर के आई है. मुंबई की टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी भरे हुए हैं. खास बात ये हैं कि ये खिलाड़ी अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले भी नहीं हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं अश्विनी कुमार, अश्विनी कुमार ने कोलकाता के खिलाफ डेब्यू में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. अपने पहले ही मुकाबले में अश्विनी ने शानदार 4 विकेट चटकाए थे. उनकी गेंदबाजी की चर्चा खूब हुई.
3. प्रियांश आर्य
इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं दिल्ली से आने वाले प्रियांश आर्य. प्रियांश ने भी इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है. पंजाब के लिए अपना पहला मुकाबला खेलते हुए प्रियांश ने 204.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए थे. प्रियांश के इस धमाकेदार पारी की खूब चर्चा भी हुई थी. वहीं इस आईपीएल (IPL) चमकने वालों की सूची में प्रियांश का नाम भी आता है. अब देखने वाली बात होगी की ये सीजन इन खिलाड़ियों के लिए कैसा रहता है.