These 4 batsmen of Team India are not fit to play Ranji, but will still go to play Champions Trophy

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार बल्लेबाज बीते लम्बे अरसे से फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और खुद बीसीसीआई भी उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दे रही थी। लेकिन डोमेस्टिक में भी उनका हाल वही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद भारत के कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप हो रहे हैं।

इसके चलते फैंस द्वारा उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है। हालांकि यह सभी खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

ये चार बल्लेबाज हो रहे हैं लगातार फ्लॉप

रणजी खेलने लायक नहीं रहे टीम इंडिया के ये 4 बल्लेबाज, लेकिन फिर भी जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रणजी में भी फ्लॉप होने वाले बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है। मालूम हो कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैच खेले थे और उस दौरान उन्होंने महज 31 रन बनाए थे। इस वजह से वह रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि यहां पर इसके पहले ही मैच में वह 3 रन पर आउट हो गए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल फ्लॉप रहे थे और उनका फ्लॉप शो रणजी में भी कायम है। अपने पहले रणजी मैच में वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करने के बाद 1 रन बनाया है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक से दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे। उसके अलावा हर मैच में उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला था और उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अपने पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और पंजाब की ओर से खेलते हुए अपने रणजी मैच में वह सिर्फ 4 रनों पर आउट हो गए हैं। इस वजह से उन्हें भी काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। मालूम हो कि गिल बीते काफी अरसे से फ्लॉप रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह की तलाश हुई खत्म, विजय हजारे-रणजी ट्रॉफी में W,W,W,W,W… लेकर मचाया कोहराम