These 4 big contenders for the number-4 position for the Champions Trophy, coach Gambhir is in agreement with this player.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आयोजन के लिए तस्वीर साफ़ हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होना है. सभी टीमों के मैच दुबई में होंगे जबकि भारत के मैच दुबई में होंगे.

इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होना है.

Champions Trophy में नंबर 4 फिर से बनी गुत्थी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नंबर-4 की पोजीशन के हैं ये 4 बड़े दावेदार, कोच गंभीर इस खिलाड़ी के साथ भर रहे हामी 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2019 में सबसे बड़ी गुत्थी नंबर 4 की थी. जिसकी वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप गंवाना पड़ गया था. अब एक बार फिर से नंबर 4 के स्थान पर गौतम गंभीर कई प्रयोग कर रहे है जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. वो इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 पर खिला सकते है.

किसी भी टीम के लिए नंबर 4 का स्थान काफी अहम है. क्योंकि इस नंबर पर आकर अगर टीम अच्छी स्थिति में होती है तो आक्रामक बल्लेबाजी करनी पड़ती है और जल्दी विकेट गिरने पर संभलकर खेलकर टीम को संकट से उभारना पड़ता है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नंबर 4 की जगह पर कई दावेदार है, लेकिन गंभीर इस खिलाड़ी को मौका देना चाहते है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नंबर 4 पर कई ऑप्शन

नंबर 4 पर पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर खेल रहे थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से उनको टीम से ड्राप किया जा सकता है. जबकि ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर के पहले अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनके एक्सीडेंट होने के बाद अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह बना ली थी. वहीँ नितीश रेड्डी और रियान पराग भी इस स्थान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है.

श्रेयस खेल सकते हैं नंबर 4 पर

हालाँकि श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में वो नंबर 4 पर खेल सकते है. श्रीलंका दौरे के बाद श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये है जिसकी वजह से उनको मौका दिया जा सकता है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इतने मैच जीतना जरुरी, नहीं तो पहले राउंड से ही बाहर