These 4 big records of IPL history will not be broken even in the 2025 season, they have remained unbroken for years

IPL: आईपीएल (IPL) में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते है। लेकिन अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड आईपीएल में बने है जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने की कोशिश बहुत से खिलाड़ियों ने कोशिश की है लेकिन वो सफल नहीं हो पाए है और इस सीजन भी इन रिकॉर्ड्स का टूटना काफी मुश्किल है।

कहते हैं कि रिकॉर्ड्स बनते ही हैं टूटने के किए लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते है जिसको तोड़ना लगभग असंभव है। तो चलिए जानते हैं कि इस आईपीएल भी इन रिकॉर्ड्स का टूटना मुश्किल है।

इस IPL भी नहीं टूटेंगे ये रिकॉर्ड

साल 2025 सीजन में भी नहीं टूटेंगे IPL इतिहास के ये 4 बड़े रिकॉर्ड, सालों से बने हुए हैं अब तक अटूट    1

कोहली के एक सीजन में 973 रन– विराट कोहली ने साल 2016 में एक सीजन में काफी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए थे। कोहली ने उस सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक लगाए थे और एक नया कीर्तिमान रचा था जिसको अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कई बल्लेबाजों ने की लेकिन वो उसे तोड़ने असफल हो गए है। इस सीजन में भी कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने काफी मुश्किल है।

गेल के एक पारी में 175 रन– टी20 क्रिकेट में अब बल्लेबाज बहुत आक्रामक हो गए है और वो पहली ही गेंद से बाउंड्री लगाना शुरू कर देते है। ऐसे ही आरसीबी के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से आजतक बल्लेबाजों ने काफी तूफानी पारियों खेली है लेकिन कोई भी इस पारी से पार नहीं पा रहा है।

मोस्ट रन इन आईपीएल– विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताए है। यहीं नहीं उन्होंने टीम इंडिया के साथ साथ आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

वो एक साथ एक ही समय पर भारत के लिए ही नहीं बल्कि आरसीबी के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे है। वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए 252 मैचों में 8004 रन बनाए है।

ब्रावो के एक सीजन में 32 विकेट– टी20 में अब गेंदबाजों के लिए बचने की कोई जगह नहीं बची है। बल्लेबाजों के मुफीद परिस्थिति होने के चलते अब गेंदबाजी करना और भी कठिन हो गया है। दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार ब्रावो ने भी अपनी गेंदबाजी का लोहा आईपीएल में भी मनवाया है। उन्होंने एक सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट लिए थे और अभी तक उनका ये रिकॉर्ड बरकरार है।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6..’, धरती हिली, कांपे गेंदबाज, ईशान किशन की गुस्सा उतार बैटिंग, अकेले ही जड़े 273 रन