T20 Cricket – इस बात से आप सब पाठक भी सहमत होंगे कि टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक-एक गेंद बेहद कीमती मानी जाती है। क्योंकि यहां बल्लेबाज हर ओवर में बड़ी-बड़ी शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और गेंदबाजों के लिए रन रोकना ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। और ऐसे में अगर कोई गेंदबाज पूरा ओवर बिना रन दिए डाल दे, तो उसे ‘सोने पर सुहागा’ कहाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
और अगर ये करिश्मा पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में हो, तो क्या ही कहने। तो पाठकों! टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) के इतिहास में कुछ ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। तो आइए जानते हैं उन चार गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने 20वां ओवर मेडेन डाला और इतिहास रच दिया।
जीटन पटेल (न्यूजीलैंड) – वेस्टइंडीज के खिलाफ 2008
दरअसल, न्यूजीलैंड के स्पिनर जीटन पटेल ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket)में यह कमाल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया। बता दे हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने 191 रन बनाए थे। जिसके जवाब में विंडीज को आखिरी ओवर में 37 रन चाहिए थे। ऐसे में पटेल ने जिम्मेदारी उठाई और आखिरी ओवर में कोई रन नहीं दिया। और तो और यहां तक कि उन्होंने दिनेश रामदीन EE और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी चटकाए। और फिर बाकी तीन गेंदों पर सुलेमान बेन रन नहीं बना सके और यह ओवर इतिहास में दर्ज हो गया।
Also Read – इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत ने दिया धोखा, डेब्यू के बाद ही हुआ करियर का अंत
मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010
इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को डेथ ओवर्स का माहिर माना जाता है। याद दिला दे 2010 टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में करिश्मा कर दिखाया। दरअसल, कंगारुओं का स्कोर 200 की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आमिर ने 20वां ओवर डालते हुए 5 विकेट गिराए और पूरा ओवर मेडेन निकाला।बता दे इस ओवर में उन्होंने ब्रैड हैडिन और मिशेल जॉनसन को आउट किया, दो रन आउट कराए और आखिरी गेंद पर शॉन टेट को बोल्ड किया। साथ ही इसे टी20 क्रिकेट का सबसे यादगार ओवर माना जाता है।
जनक प्रकाश (सिंगापुर) – कतर के खिलाफ
साथ ही बता दे सिंगापुर के ऑलराउंडर जनक प्रकाश ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में भी यह उपलब्धि हासिल की। दरअसल, कतर को मैच जीतने के लिए 20वें ओवर में 35 रन चाहिए थे। ऐसे में उन्होंने पहला तीन गेंदों पर कोई रन नहीं दिया, चौथी गेंद पर लेग-बाई से एक रन आया जो उनके खाते में नहीं गया। फिर पांचवीं गेंद पर एक विकेट लिया और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया, लिहाज़ा आंकड़ों में यह ओवर भी मेडेन ही रहा।
नवदीप सैनी (भारत) – वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019
और आखिर में इस खास लिस्ट में भारत का नाम भी जुड़ा है। बता दे नवदीप सैनी ने अपने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में डेब्यू मैच (2019) में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया। दरअसल, पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट लेकर शानदार शुरुआत की थी। तो वहीं आखिरी ओवर में कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गेंद थमाई और उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ ओवर निकाला। याद दिला दे इस दौरान उन्होंने पोलार्ड को एलबीडब्ल्यू किया और ओशेन थॉमस को रन नहीं बनाने दिया। लिहाज़ा, सैनी के खाते में 20वां ओवर मेडेन और विकेट भी दर्ज हो गया।