Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

घरवाली-बाहरवाली दोनों रख चुके हैं टीम इंडिया के ये 4 क्रिकेटर, एक ही टाइम पर कर रहे थे 2 टाइमिंग

These 4 cricketers of Team India have kept both housemates and outsiders, were doing 2 timings at the same time.

Team India  – इंडियन क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने मैदान के प्रदर्शन के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जिनकी पर्सनल लाइफ में ‘घरवाली-बाहरवाली’ का किस्सा सामने आया, यानी एक ही समय पर दो रिश्तों को निभाने की कोशिश। चलिए जानते हैं  भारतीय टीम के उन 4 क्रिकेटरों के बारे में, जिनकी ज़िंदगी में दोहरी मोहब्बत ने खूब सुर्खियां बटोरी।

सौरव गांगुली – ‘दादा’ का दिल भी फिसला था फिल्मों पर

घरवाली-बाहरवाली दोनों रख चुके हैं टीम इंडिया के ये 4 क्रिकेटर, एक ही टाइम पर कर रहे थे 2 टाइमिंग 1भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, जिन्हें ‘दादा’ और ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से जाना जाता है, मैदान पर अपने आक्रामक रवैये और रणनीतिक सोच के लिए मशहूर रहे हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी कम विवादों से भरी नहीं रही। बता दे ‘दादा’ की शादी डोना गांगुली से हुई थी, जो उनकी बचपन की दोस्त भी हैं। हालांकि, एक वक्त पर उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा से जुड़ने लगा। दरअसल, नगमा ने 2018 में एक इंटरव्यू में इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी।

Also Read : एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर!

उन्होंने माना कि वह और गांगुली एक-दूसरे को पसंद करते थे। कहा जाता है कि उस समय सौरव गांगुली अपने करियर के पीक पर थे, और नगमा के साथ उनका रिश्ता उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर डाल रहा था। विवाद बढ़ता गया और अंततः ये रिश्ता टूट गया। लेकिन सौरव गांगुली का नाम दो टाइमिंग करने वाले क्रिकेटरों में शामिल हो गया।

विनोद कांबली – दो शादियों के बीच फंसी मोहब्बत की उलझन

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का क्रिकेट करियर जितना तेज रहा, उतना ही उथल-पुथल भरा रहा उनकी निजी जिंदगी। दरअसल, उनकी पहली शादी होटल रिसेप्शनिस्ट नोएला लुईस से हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में दोनों अलग हो गए। फिर विनोद कांबली ने 2006 में मॉडल एंड्रिया हेविट से दूसरी शादी की। लेकिन, एंड्रिया ने बाद में खुलासा किया कि कांबली की शराब की लत और अस्थिर जीवनशैली की वजह से वह भी तलाक का फैसला ले चुकी थी, लेकिन उनके बीमार स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया। साथ ही एंड्रिया ने यह भी माना कि इस रिश्ते के दौरान कांबली की वफादारी पर सवाल उठते रहे, जिससे उनके रिश्ते में काफी तनाव था। विनोद कांबली भी एक समय दो रिश्तों के बीच उलझे रहे।

मोहम्मद अजहरुद्दीन – दो शादियों और कई चर्चाओं के बीच

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने पहली शादी नौरीन से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से दूसरी शादी कर ली। अजहर और संगीता की जोड़ी उस दौर में मीडिया की हेडलाइन बनी हुई थी। लेकिन, यह रिश्ता भी ज्यादा समय नहीं टिक सका और करीब 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। साथ ही मोहम्मद अजहरुद्दीन पर साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और उन्हें लाइफटाइम बैन झेलना पड़ा। बता दे तब तक उनका करियर खत्म हो चुका था। लिहाज़ा अजहर की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब वह भी घर और बाहर दोनों रिश्ते एक साथ निभा रहे थे, जो बाद में टूट गए।

मोहम्मद शमी – सोशल मीडिया पर फूटा निजी जिंदगी का बवंडर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में भी बड़ा तूफान तब आया जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की व्हाट्सएप और फेसबुक चैट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें कथित तौर पर पाकिस्तान की एक वेश्या से भी शमी के संबंध की बात सामने आई। हसीन ने मोहम्मद शमी पर कई महिलाओं के साथ संबंध रखने, घरेलू हिंसा और धोखा देने का आरोप लगाया था। बता दे इस विवाद ने भारतीय क्रिकेट को हिला कर रख दिया था। मोहम्मद शमी की छवि पर भी इसका गहरा असर पड़ा। लिहाज़ा यह मामला स्पष्ट रूप से ‘घरवाली-बाहरवाली’ की सबसे बड़ी मिसालों में गिना गया।

367
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings, Dream 11 team in hindi: मैच के ये 11 खिलाड़ी बढ़ा सकते आपका बैंक अकाउंट, जरुर करें इन्हें शामिल

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!