Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस शृंखला के लिए भारतीय टीम में कई खतरनाक तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इसके लिए खिलाड़ियों की छटनी भी हो रही है। चूंकि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं और यहाँ की पिच टीम इंडिया (Team India) के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। दुबई की पिच में भारतीय तेज गेंदबाज बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Team India की अगुआई

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी लाइनअप का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बुमराह पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इनके नेतृत्व में टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का भविष्य जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के इर्द-गिर्द घूमता हुआ दिखाई दे सकता है।

इन गेंदबाजों को भी मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें अन्य तेज गेंदबाजों को भी प्रमुखता से मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इस टूर्नामेंट के लिए चुन सकता है और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। इन तीनों ही गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके ऊपर भरोसा जता सकती है। वहीं हार्दिक पंड्या टीम इंडिया (Team India) के लिए पांचवें तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में सामने आएंगे।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! बॉर्डर-गावस्कर वाले 6 खिलाड़ी बाहर, भुवनेश्वर-शमी की एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...