IPL 2025 को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बच गए हैं. 22 मार्च से आईपीएल का आग़ाज़ होने जा रहा है. इस बार आईपीएल में काफी कुछ बदला हुआ दिखने वाला है. दरअसल इस बार आईपीएल में मेगा ऑक्शन हुआ जिसमें कई खिलाड़ी इधर से उधर चले गए हैं. वही इस बार का आईपीएल कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी होने जा रहा है, दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी इस आईपीएल के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आईए जानते हैं की सूची में किन-किन खिलाड़ियों का नाम है.
इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 हो सकता है आखिरी
फाफ डू प्लेसिस
इस सूची में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का है. 40 साल के फाफ आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. दरअसल बेंगलुरु की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल ने दो करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि फाफ का यह आखिरी आईपीएल मुकाबला हो सकता है.
सुनील नारायण
वही सूची में अगला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के फिरकी गेंदबाज और ऑलराउंडर सुनील नारायण का है. सुनील नारायण को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. हालांकि सुनील पिछले कुछ आईपीएल से कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पा रहे हैं, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल से जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं.
मोईन अली
वहीं इस सूची में अगला नाम है इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का, मोईन अली ने काफी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकाबले खेले, लेकिन इस बार हुए मेगा एक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में अपने साथ किया. वहीं बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मोईन अली भी आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
आंद्रे रसल
वहीं सूची में अगला नाम वेस्टइंडीज के धाकड़ फिनिशर और ऑलराउंडर आंद्रे रसल का है. दरअसल आंद्रे रसल इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबला खेलते नजर आएंगे. कोलकाता की टीम ने उन्हें 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया. वहीं पिछले कुछ आईपीएल से आंद्रे रसल ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. उनकी गेंदबाजी में भी अब पहले जैसी धार नहीं रही. इन सबको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आंद्रे रसल अब संन्यास की ओर बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 सीजन शुरू होने से पहले KKR में मचा बड़ा बवाल, रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर को दी गई कप्तानी