IPL 2025 का सीजन कई मायनों में बेहद खास है। इस आईपीएल के सीजन में कई युवा टैलेंट हमें देखने को मिल रहे हैं, वहीं कुछ बड़े नाम इस आईपीएल सीजन बिल्कुल फुस्स साबित हो रहे हैं। ऐसे ही 4 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनका नाम तो खूब बड़ा है, लेकिन इस सीजन वह कुछ खास कर नहीं पाए हैं। मामला अब यहां तक आ गया है कि अगर यह चार खिलाड़ी आगे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो अगले सीजन अनसोल्ड हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वह चार खिलाड़ी हैं कौन।
ये हैं वो चार खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ में अपने नाम किया था, लेकिन मैक्सवेल इस सीजन बिल्कुल ही फुस्स साबित हुए हैं। उनके बल्ले से ना तो रन आ रहे हैं और ना ही वो गेंदबाजी में कुछ खास कमाल कर पा रहे हैं। इस आईपीएल सीजन पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने चार मुकाबले खेले हैं और इन चार मुकाबलों में उनके बल्ले से महज़ 31 रन आए हैं।
पैट कमिंस
इस सूची में अगला नाम आता है सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन इस सीजन वो कुछ खास कमाल करते नहीं दिख रहे हैं, ना तो अपनी कप्तानी से और ना ही अपनी गेंदबाजी से। पैट कमिंस ने इस सीजन हैदराबाद के लिए कुल 5 मुकाबले खेले हैं। इन पांच मुकाबलों में पैट कमिंस के नाम महज़ 4 विकेट हैं।
सैम करन
इस सूची में जिस अगले विदेशी खिलाड़ी का नाम आता है वो है सैम करन। सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन 2.40 करोड़ रुपए में अपने साथ किया, लेकिन इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस सीजन अपनी काबिलियत साबित नहीं की। सैम करन को चेन्नई ने दो मौके दिए, लेकिन दोनों में ही सैम करन के पास से कुछ खास नतीजा सामने नहीं आए। सैम करन दो मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए महज़ 12 रन बना पाए, तो वहीं गेंदबाजी में भी फुस्स साबित हुए। दो मुकाबले में उनके नाम एक भी विकेट नहीं आया।
कामिंदु मेंडिस
इस सूची में अगला नाम आता है हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस का। कामिंदु मेंडिस को इस सीजन हैदराबाद की टीम ने 75 लाख रुपए में अपने साथ किया था, लेकिन वो इस सीजन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कामिंदु मेंडिस को हैदराबाद की टीम ने दो मौके दिए, लेकिन इन दोनों ही मौकों में वह बिल्कुल नाकाम साबित हुए। कोलकाता के खिलाफ उनके बल्ले से महज़ 27 रन आए और गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट मिला। वहीं गुजरात के खिलाफ वो एक रन बनाकर पेवेलियन लौट गए और इस मुकाबले में उनकी गेंद से एक भी विकेट नहीं आई।
ये भी पढ़ें: अच्छी-खासी चल रही थी इस खिलाड़ी की जिंदगी, आईपीएल 2025 ने कर डाला सबकुछ बर्बाद