इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series): टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुना जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ मौका न मिलना उनके टी20 करियर को समाप्ति की और ले जा सकता है.
इंग्लैंड और इंडिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और आखिरी मैच फरवरी में खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनको इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) में मौका नहीं मिल सकता है.
राहुल को England T20 Series में नहीं मिल सकता मौका
टीम इंडिया से पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को इस सीरीज में भी मौका मिलता हुआ नहीं दिख सकता है. राहुल को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद अब तक उनकी वापसी नहीं हो पायी है और अब युवा खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से टीम इंडिया में वापसी होना मुश्किल है.
ईशान किशन की वापसी मुश्किल
वहीँ टीम मैनेजमेंट से हुई लड़ाई के बाद ईशान किशन को उसके बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था. यहीं नहीं उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था जिसकी वजह से उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया था. हालाँकि उन्होंने दोबारा डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी तो की थी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है. और अब उनको मौका मिलना मुश्किल है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अब उनको इस सीरीज में मौका मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है इसलिए उनका नंबर आना मुश्किल है. वहीँ श्रेयस अय्यर जब से टीम इंडिया की टेस्ट टीम से ड्राप हुए थे उसके बाद से वो लगातार ट्रॉफी के ऊपर ट्रॉफी जीता रहे है और उनका बल्ले से प्रदर्शन भी अच्छा है लेकिन अब भी उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें नहीं है.