मौजूदा समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है और कोई भी इंसान इससे अछूता नहीं है। चाहे वो दिग्गज अभिनेता हों, नेता हों व्यापारी हों या फिर क्रिकेटर हर एक फील्ड के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के भी कई दिग्गज खिलाड़ी बालों के झड़ने की समस्या से जूझ चुके हैं।
लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट के इन खिलाड़ियों ने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया और आज ये खिलाड़ी गंजेपन की समस्या से दूर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, हेयर ट्रांसप्लांट ने इन खिलाड़ियों को बेइज्जत होने से बचा लिया है।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने कराया है हेयर ट्रांसप्लांट

अमित मिश्रा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अमित मिश्रा ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी मर्तबा खेला था और इसके बाद से ही ये भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन बाहर होने के बाद भी इन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा और इन्होंने 2024 तक आईपीएल में खेला है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी साल 2010 और 2014 में हेयर ट्रांसप्लांट करा चुका है। 2010 में ट्रांसप्लांट के कुछ सालों के बाद दोबारा इनके बाल झड़ गए थे। इसी वजह से साल 2014 में इन्होंने दोबारा ट्रांसप्लांट कराया था।
इसे भी पढ़ें – 4 अगस्त आखिरी फेयरवेल मैच खेलेंगे 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे Team India की जर्सी
आकाशदीप
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक आकाश दीप जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिए थे तो इनके बाल झड़े हुए दिखाई दिए थे। लेकिन इसके बाद जब ये ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए तो इनके सिर में बाल दिखाई दे रहे थे और कहा जा रहा है कि, इन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। हालांकि आकाशदीप ने सामने से आकर हेयर ट्रांसप्लांट की बात को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन लोगों की मानें तो जवानी में बाल झड़ने की समस्या से ही इन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है।
मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने भी हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। इन्होंने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। ट्रांसप्लांट के बाद मोहम्मद शमी का लुक पूरी तरह से चेंज हो गया है। शमी के बारे में कहा जा रहा है कि, जब से इन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है तब से इनका आत्मविश्वास बढ़ गया है और ये स्टेज में बैठकर भी झिझक नहीं रखते हैं।
अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी करने वाले अक्षर पटेल को हेयर लॉस की समस्या हुई थी और इसके बाद इन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। इन्होंने साल 2024 के मध्य में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था और साल 2025 की सर्दियों में इनके सिर में बाल देखे गए थे। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद अक्षर पटेल के चेहरे का नूर अलग ही देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – KKR vs RR MATCH PREDICTION IN HINDI: एक बार फिर कटेगी इस टीम की नाक, ये होंगे पॉवर प्ले 10 और 15 ओवर के स्कोर