Indian Cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम के कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते टीम इंडिया (Team India) के भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketer) को टीम में मौका नहीं मिल पाता है। कोई खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन करता तब जाकर उसकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री होती है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए किस्मत की भी जरुरत होती है। इसके साथ ही टीम में बने रहने के लिए प्रदर्शन के साथ-साथ फिटनेस भी बनाए रखनी पड़ती है।
बैड लक के बादशाह निकले ये 4 Indian Cricketer

टीम इंडिया के कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके भारत की ओर से खेलने का मौका तो मिला, लेकिन इसके बाद फिर इन भारतीय क्रिकेटर्स को कभी भी टीम के लिए दोबारा मौका अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। जबकि इन क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया के लिए पहला मौका मिलते ही शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद इन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में दोबारा कभी भी मौका नहीं मिला। इन खिलाड़ियों में परवेज रसूल, पंकज सिंह, गणेश डोडा और फैज फजल का नाम शामिल है।
डेब्यू मैच में धमाल मचाने के बाद भी नहीं मिला दूसरा मौका
परवेज रसूल और फैज फजल भारत के जम्मू और कश्मीर से ताल्लुक से रखते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के में जगह बनाई और प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिला। लेकिन इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वहीं, ऐसा ही टीम इंडिया के पंकज सिंह और गणेश डोडा के साथ हुआ है। पंकज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला। जहां उनकी गेंदों पर चार कैच छोड़े गए थे। इसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई। साथ ही गणेश डोडा को भी डेब्यू के बाद मौका नहीं मिला है।
कौशल के साथ किस्मत भी जरुरी
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए के क्रिकेटर्स में कौशल होने के साथ-साथ भाग्य की जरुरत की आवश्यकता पड़ती है। घरेलू क्रिकेट में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं। इसके बावजूद भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती है क्योंकि टीम में उस समय जगह नहीं होती है। वहीं, जब टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी अन्य कारण से बाहर होता है, तो उस समय घरेलू क्रिकेट में किसी और खिलाड़ी बल्ला चल जाता है और टीम में उसे जगह मिल जाती है। ऐसे में किस्मत और कौशल दोनों की जरुरत होती है।
यह भी पढ़ें; एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम इलेवन, भारत के 7 खिलाड़ी शामिल, ऑस्ट्रेलिया का एक भी नहीं चुना