Team India: इंडिया में खेलने वाले हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक न एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। कइयों का यह सपना पूरा होता है और कइयों का यह सपना अधूरा ही रह जाता है। कुछ जो भारत के लिए खेलते हैं उनमें से अधिकतर थोड़े समय के बाद बाहर चले जाते हैं। लेकिन हमेशा वापसी का सपना देखते हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चार ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया (Team India) में वापसी का लगातार सपना देख रहे हैं। लेकिन उनकी वापसी किसी भी तरह से पॉसिबल नहीं है।
इन चार खिलाड़ियों की नहीं हो सकती वापसी
उमेश यादव (Umesh Yadav)
भारत (Team India) के प्रीमियम फास्ट बॉलर्स में से एक जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 250 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं। वह साल 2023 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मुकाबला खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन अभी भी वापसी की राह में बैठे हैं। उमेश यादव की उम्र 37 साल हो गई है। लेकिन अभी भी उनके मन में भारत के लिए वापस खेलने का सपना है, जोकि अधूरा ही रह जाएगा।
श्रीकर भरत (Srikar Bharat)
इस लिस्ट में अगला नाम कोना श्रीकर भरत का है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था और अंतिम बार 2024 में खेलते नजर आए थे। श्रीकर भरत ने 7 टेस्ट में भारत के लिए 221 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 12 पारियों में एक भी बार अर्धशतक नहीं जड़ा। उनका बेस्ट स्कोर 44 रनों का रहा। उनका औसत 20.09 और स्ट्राइक रेट 52.99 का रहा।
उन्होंने बतौर विकेटकीपर तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बतौर बल्लेबाज वो फैल रहे। इस वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और अब भारत के पास कई विकेटकीपिंग के विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में उनका कमबैक इंपॉसिबल है।
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
30 साल के दीपक हुड्डा भी एक समय पर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए लगातार खेलते नजर आ रहे थे। दीपक हुड्डा ने 2022 से लेकर 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मुकाबले खेले और ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया।
लेकिन उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला और अब आगे भी उनका खेलते नजर आना इमपॉसिबल है, क्योंकि इस समय भारत के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। दीपक हुड्डा के नाम 10 वनडे मैचों में 153 और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 368 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
हनुमान बिहारी (Hanuma Vihari)
31 साल के बैटिंग ऑलराउंडर हनुमा विहारी भी भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए साल 2022 के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 839 रन बनाए थे। मगर अब टीम से दूर हैं और आगे भी उनके खेलते नजर आ पाने के आसार बिल्कुल नहीं हैं, क्योंकि इस समय इंडिया का बैटिंग क्रम काफी हद तक सेट दिख रहा है।