भारत और पाकिस्तान के दरमियान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम के बारे में यह कहा जा रहा है कि, इस टीम के कई खिलाड़ी अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि, कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं। तर्क यह दिया जा रहा है कि, भारत और पाकिस्तान सिर्फ बड़े इवेंट में ही मैच खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी जो संन्यास की कगार पर हैं वो दोबारा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं दिखाई देंगे।
पाकिस्तान से अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तानी कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ इनके करियर का आखिरी मुकाबला है। दरअसल बात यह है कि, ऐसी संभावनाएं हैं कि, इस टूर्नामेंट के बाद रोहित अपने ओडीआई करियर को विराम लगा देंगे और ऐसे में वो ओडीआई वर्ल्डकप 2027 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला किसी दूसरी टीम के खिलाफ चले या न चले मगर पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही गरजा है। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली अपने ओडीआई करियर को विराम लगा देंगे और ऐसे में ये आगामी ओडीआई टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी और खेल प्रेमी यही दुआ करते हैं कि, उनकी टीम के खिलाफ इनका बल्ला खामोश रहे।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लगातार फिटनेस की समस्या हो रही है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, यह टूर्नामेंट इनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अब ओडीआई क्रिकेट में मोहम्मद शमी दोबारा कभी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में भी यही कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद ये ओडीआई करियर से संन्यास का ऐलान कर देंगे। कहा जा रहा है कि, इस प्रारूप में दुबई के मैदान में ये पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने भी कई यादगार स्पेल किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, 42 की उम्र में 24 का जलवा, युसूफ ने दिखाया पठान पावर, लंका दहन करते हुए 9 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 48 रन