These 4 Indian players can decide to retire as soon as Border-Gavaskar is over, announcement can be made any moment

बॉर्डर-गावस्कर: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते टीम इंडिया का लगातार 4 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना का स्ट्रीक टूट गया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके चलते ही अब ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में अपनी जगह बना ली है और टीम इंडिया को बाहर कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर के बाद अब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर खत्म होते ही ये 4 खिलाड़ी ले सकते संन्यास!

बॉर्डर-गावस्कर खत्म होने के साथ ही संन्यास का फैसला कर सकते ये 4 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी पल हो सकता ऐलान 1

रोहित शर्मा: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का भी प्रदर्शन बेहद ही खराब है। जिसके चलते उनका संन्यास की घोषणा बहुत जल्द आ सकती है।

अजिंक्य रहाणे: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। जबकि फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में रहाणे का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते रहाणे की वापसी अब टीम इंडिया में बेहद ही मुश्किल नजर आ रही है। इस लिए अब रहाणे का संन्यास लेना भी तय माना जा रहा है।

चेतेश्वर पुजारा: टेस्ट फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा जून 2023 से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भी पुजारा को BGT में मौका नहीं दिया। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, पुजारा भी इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ईशांत शर्मा: जबकि चौथे नंबर पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का है। ईशांत भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशांत शर्मा की वापसी अब टीम इंडिया में बेहद ही मुश्किल नजर आ रही है। जिसके चलते अब ईशांत शर्मा का भी जल्द ही संन्यास का ऐलान आ सकता है। बता दें कि, ईशांत शर्मा अब 36 साल के हो चुके हैं।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की थी अंतिम, अब शायद कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की सफेद जर्सी