Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका टी20 सीरीज में जगह के हकदार थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नहीं दी जगह

Africa टी20 सीरीज में जगह के हकदार थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नहीं दी जगह

India vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। दो वनडे हो चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज के बीच ही बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को चुना गया है।

9 दिसंबर से अफ्रीका (Africa) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारत का काफी जबरदस्त स्क्वाड चुना है। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। वहीं, हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई है।

Africa टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

Africa टी20 सीरीज में जगह के हकदार थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नहीं दी जगह

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

इन 4 डिजर्विंग भारतीय खिलाड़ियों को अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए नहीं किया गया सिलेक्ट

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयन समिति ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में काफी अच्छे खिलाड़ियों को चुना है लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे भी रहें, जो जगह पाने के हक़दार थे लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इस लेख में हम ऐसे ही 4 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. रिंकू सिंह

एक समय रिंकू सिंह को टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में बतौर फिनिशर शामिल किया जाता था और उन्हें लगातार प्लेइंग 11 में मौके भी मिल रहे थे। हालांकि, जब से हेड कोच गौतम गंभीर आए हैं, तब से ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता मिल रही है। इसी वजह से रिंकू को पिछले एक साल में काफी कम मैच खेलने को मौके मिले हैं।

हालांकि, रिंकू सिंह को स्क्वाड में चुना जा रहा था लेकिन इस बार अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया है। रिंकू को ना चुने जाने के पीछे कोई वजह भी नहीं बताई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है । रिंकू ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 25 पारियों में 161.76 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अफ्रीका (Africa) टी20 सीरीज में चुने जाने के हकदार थे।

2. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का चयन अफ्रीका (Africa) टी20 सीरीज के लिए भी नहीं हुआ। जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर विपक्षी गेंदबाजों का हाल-बेहाल कर सकते हैं लेकिन उन्हें फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। शुभमन गिल पूरी तरह अभी फिट नहीं हैं, ऐसे में चयन समिति गिल को आराम देकर जायसवाल को स्क्वाड में जगह दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

3. ईशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार लंबा होता जा रहा है। ईशान को काफी समय से मौका नहीं मिला है लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए उम्मीद थी कि चयनकर्ता अफ्रीका (Africa)  टी20 सीरीज में उन्हें मौका दे सकते हैं। ईशान को दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता था।

संजू सैमसन को वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में बीच सीरीज ही प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। ऐसे में सैमसन के स्थान पर ईशान की जगह बन सकती थी लेकिन बाएं हाथ के खिलाड़ी को नहीं चुना गया।

4. मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अफ्रीका (Africa)  के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद, टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया है। माना जा रहा था कि सिराज को वनडे से आराम दिया गया है और उनकी वापसी टी20 सीरीज में हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिराज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें अफ्रीका टी20 सीरीज में हर्षित राणा की जगह चुना जा सकता था, जिन्होंने अभी तक मिले मौकों पर कुछ खास कमाल नहीं किया है।

FAQs

अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान किसे बनाया गया है?
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ की पारी गई बेकार, अफ्रीका ने किया ऐतिहासिक रन चेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!