Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में अजीत अगरकर ने कई सीनियर खिलाड़ियों को उनके खराब फॉर्म में होने के बावजूद मौका दिया है वहीं दूसरी तरफ सेलेक्शन कमेटी ने कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़यों को नज़रअंदाज किया है जिनको उम्मीद थी कि उन्हें बतौर सीनियर खिलाड़ी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका मिल सकता है.

ऐसे में अब कुछ सीनियर खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर से संन्यास लेने का मन बना रहे है. जिसके बाद जल्द ही ये भारतीय खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर संन्यास भी ऐलान कर देंगे.

इन 4 सीनियर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

Champions Trophy

भुवनेश्वर कुमार

चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है लेकिन उनमें से 2 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय इंजर्ड है वहीं शमी जल्द ही सालों बाद चोट से रिकवर होकर वापसी करेंगे. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी एक सीनियर तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ जाने का फैसला कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम ने अर्शदीप ने साथ जाने का फैसला किया.

हर्षल पटेल

आईपीएल 2020 और 2021 के सीजन में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने कमाल की गेंदबाजी की थी और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उस दौरान आईपीएल का आयोजन UAE में ही हुआ था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहती तो टीम हर्षल पटेल को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती थी.

उमेश यादव

टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले 1 दशक से भी अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे उमेश यादव ने भी लंबे समय इंडियन टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है लेकिन जब टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज चोट से वापसी कर रहे थे तो बोर्ड चाहती तो उमेश यादव (Umesh Yadav) जैसे अनुभवी गेंदबाज को सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती थी.

इशांत शर्मा

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 100 से अधिक मुकाबले खेल चूके इशांत (Ishant Sharma) ने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन इस समय जब इंडियन क्रिकेट में इंजरी के दौर चल रहा है तो बोर्ड टीम में सीनियर खिलाड़ी इशांत शर्मा को शैमिल करके तेज गेंदबाजी लाइन- अप को मजबूत करने का फैसला कर सकती थी.

यह भी पढ़े: 12 फरवरी तक भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में हो सकता बदलाव, सिराज-संजू की होगी एंट्री, ये 2 खिलाड़ियों की छुट्टी