बीते कुछ समय में कई भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है, जिसमें से कुछ ने भारत के लिए काफी कम मैच खेले हैं। वहीं कुछ ने मैच खेलने के कई रिकार्ड्स बना रखे हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए उन्हीं 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान
ऋषि धवन
हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले तमाम भारतीय खिलाड़ियों में पहला नाम ऋषि धवन का है। मालूम हो कि ऋषि ने साल 2016 में भारत की ओर से डेब्यू किया था और 4 मुकाबले खेले थे। उसके बाद वह कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके थे और इसी कड़ी में अब उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
आर अश्विन
रीसेंट टाइम में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में दूसरा नाम आर अश्विन का है। मालूम हो कि अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। अश्विन भारत के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर्स में शुमार हैं और उनके नाम सेकड़ो रिकॉर्ड दर्ज हैं। अगर हम उनके सभी रिकार्ड्स के बारे में बताने लगें तो आराम से एक पूरी किताब लिखी जा सकती है।
वरुण एरोन
भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक वरुण एरोन ने भी क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वरुण ने साल 2011 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उस दौरान कुल 18 मुकाबले खेलते थे। मगर उसके बाद वह टीम में वापसी नहीं कर सके। उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे और 9 ही टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था।
अंकित राजपूत
31 वर्षीय अंकित राजपूत ने भी बीते एक महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अंकित ने इंडियन क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वह बाकि जगह क्रिकेट खेलते के अवसर तलाशते दिखाई दे सकते हैं। 31 साल के अंकित राजपूत ने 80 फर्स्ट क्लास मैचों में 248, 50 लिस्ट ए मैचों में 71 और 87 टी20 मैचों में 105 विकेट लिया है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेइंग 11 से कटेगा संजू, ईशान और पंत का पत्ता, गंभीर का लाडला करेगा कीपिंग