भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अबतक 2 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और तीसरा मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। जबकि सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबॉर्न और 5वां मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाने का हर एक भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन अब इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद 4 भारतीय खिलाड़ी अगले ऑस्ट्रेलिया टूर पर नजर नहीं आ सकते हैं। तो चलिए जानतें हैं कि, वह कौन से 4 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनका यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आखिरी हो सकता है।
इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का हो चूका अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो चुकें हैं और उनका फॉर्म भी अभी कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते यह तय माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है। रोहित अब ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 727 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब अगला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 2027-28 में खेला जाना है।
2. विराट कोहली
जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली का नाम शामिल है। कोहली भी अब 36 साल के हो चुकें हैं और उनका भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब अगला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जाना मुश्किल लग रहा है।
क्योंकि, अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे तक कोहली संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिसके चलते विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकता है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में 46 की औसत से 2168 रन बनाए हैं।
3. रविचंद्रन अश्विन
बता दें कि, इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का है। अश्विन का भी यह ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी है। क्योंकि, अब अगला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में लगभग 4 साल बाद खेला जाएगा। तबतक अश्विन सभी फॉर्मेट से ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
4. रविंद्र जडेजा
वहीं, इस लिस्ट में चौथा नाम रविंद्र जडेजा का है। जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहें हैं। क्योंकि, इसके बाद बा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
जडेजा भी 36 साल के हो चुकें हैं और इसके चलते माना जा रहा है कि, जडेजा भी अब जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब अगले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 2027-28 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।