भारतीय खिलाड़ियों: टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. वो उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते है ताकि उनको इंडिया खेलने का मौका मिल सकें. लेकिन कई खिलाड़ी बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली होते है जिसकी वजह से उनको कम उम्र में ही इंडिया खेलने का मौका मिल जाता है.
इस आर्टिकल में हम उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने 18 साल से कम उम्र मर भारत के लिए डेब्यू कर लिया था.
18 साल से कम उम्र में डेब्यू करने वाले Team India के खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं सुना होगा. सचिन ने महज 16 साल और 205 दिन में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया था. सचिन ने 1989 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 15 रन बनाये थे और वो वक़ार यूनुस का शिकार हुए थे। हालाँकि दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
पियूष चावला- पियूष चावला भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया था. पियूष ने भारत के लिए अपना डेब्यू 17 साल और 76 दिन में डेब्यू किया था. पियूष ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में साल 2006 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 1 विकेट लिया था.
पार्थिव पटेल- पार्थिव पटेल को भी बहुत कम उम्र में भारत के लिए खेलने का मौका मिल गया था. पार्थिव ने इंडिया के लिए अपना डेब्यू मात्र 17 साल और 153 दिन में ही कर लिया था. उन्होंने अपना डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में नाटिंघम में खेला था.
पार्थिव अपनी पहली टेस्ट पारी में शून्य पर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाये थे. बता दें कि, पार्थिव पटेल ने अपना क्रिकेट करियर महज 9 उँगलियों के साथ खेला था.
वाशिंगटन सुन्दर- वाशिंगटन सुन्दर ने वाइट बॉल से अपनी पहचान बनायीं थी जिसकी वजह से उन्हें वनडे क्रिकेट में पहले मौका दिया गया था. वाशिंगटन सुन्दर ने 18 साल और 80 दिन में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना वनडे डेब्यू किया था.
अपने डेब्यू मैच में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवरों में 65 रन देकर 1 विकेट लिया था.