these-4-indian-players-play-international-cricket-from-america

Indian: भारत में क्रिकेट के क्रेज हमेशा से ही सबके सर चढ़के बोलता है। पिछले 1-2 दशकों में भारतीय क्रिकेट ने दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारत में हर हर दूसरा-तीसरा बच्चा बचपन में क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। इनमें से कुछ बन भी जाते हैं कड़ी मेहनत के बदौलत। तो वहीं कुछ के हाथ आती है निराशा।

कुछ काफी साल क्रिकेट खेलने के बाद भी भारतीय टीम (Indian Team) में सिलेक्शन की दहलीज तक नहीं पहुँच पाते हैं तो संन्यास ले लेते हैं। तो वहीं कुछ इस सपने को लेके दूसरे मुल्क चले जाते हैं। फिर वो उस देश से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो भारतीय थे लेकिन क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय करियर बनाने के लिए अमेरिका का रुख कर लिया।

मोनांक पटेल

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया बड़ा फैसला, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 1

मोनांक पटेल गुजरात के आनंद में पैदा हुए थे। कुछ सालों बाद वो भारत छोड़ यूनाइटेड स्टेट्स जा बसे। फिर वहीं से उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। साल 2019 में उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। अब मोनांक पटेल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफाइंग राउन्ड के लिए यूनाइटेड स्टेट्स की कमान संभाल चुके हैं।

भारतीय मूल के मोनांक पटेल ने साल 2019 में अमेरिका के लिए अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अबतक वो 44 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। जिनमें 34.25 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1370 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं। इस दौरान इन्होंने 8 टी20 मैचों में 18.5 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए।

उन्मुक्त चंद

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया बड़ा फैसला, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 2

भारत को साल 2012 का अन्डर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को हर भारतीय क्रिकेट फैन जानता होगा। दिल्ली के इस क्रिकेटर ने अन्डर 19 वर्ल्ड कप जीतकर तहलका मचा दिया था। सभी को लगा ये लड़का आगे चलकर विराट कोहली के नक्शे कदम पर चलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्मुक्त चंद ने अन्डर वर्ल्ड कप में तो शानदार प्रदर्शन किया।

इसके बाद उनके बल्ले ने उस तरह रन नहीं बनाए कि भारतीय टीम में जगह मिल जाए। आईपीएल में भी वो कोई छाप नहीं छोड़ सके। भारत में मौका न मिलता देख उन्मुक्त चंद ने अमेरिका बस जाने का फैसला किया। अब वो कुछ ही सालों में अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

सौरव नेत्रावलकर

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया बड़ा फैसला, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 3

भारत में रणजी क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज सौरव नेत्रावलकर भी उन चंद खिलाड़ियों में से हैं जो भारत में घरेलू क्रिकेट खेले लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए विदेश पहुँच गए। 32 साल के सौरभ नेत्रावलकर ने साल 2019 में अमेरिका की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।

बता दें कि साल के सौरव नेत्रावलकर 2013-14 के सीजन में रणजी मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही सौरव नेत्रावलकर उन्होंने भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है। इसके साथ ही हाल ही में उन्हें अमेरिका का कप्तान भी बनाया गया था।

समित पटेल

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया बड़ा फैसला, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 4

समित पटेल काफी प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक थे।साल 2012 के अन्डर वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। समित पटेल गुजरात के बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेलते थे।लंबे समय तक भारत में क्रिकेट खेलने के बाद वो अमेरिका चले गए। समित पटेल विदेशी टी20 लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम से खेल चुके हैं। ।

Also Read: भारत के पास मौजूद है बेन स्टोक्स से भी खतरनाक ऑलराउंडर, लेकिन कोच द्रविड़ नहीं कर रहे कदर, निकाल फेंका बाहर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.